सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घंटों रेस्क्यू के बाद निकाले गए मासूमों के शव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh994333

सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत, घंटों रेस्क्यू के बाद निकाले गए मासूमों के शव

कटनी जिले की कुठला बस्ती में सीवर लाइन प्लांट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में दो बच्चों गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. दोनों की उम्र 8 और 9 साल थी. करीब पांच घंटे चले रेस्क्यू में दोनों के शवों को गड्ढे से निकाला गया.

कटनी में सीवर लाइन के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

नितिन चावरे/कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. कुठला थाना अंतर्गत कुठला बस्ती में सीवर लाइन प्लांट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में दो बच्चों गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. दोनों की उम्र 8 और 9 साल थी. करीब पांच घंटे चले रेस्क्यू में दोनों के शवों को गड्ढे से निकाला गया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

हादसे के बाद से परिजनों और क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. उनका आरोप है कि रहवासी क्षेत्र में सीवर लाइन का प्लांट नहीं होना चाहिए. लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कारण ऐसा हुआ है और प्लांट का गड्ढा यहां नहीं खोदा जाता तो यह हादसा नहीं होता.

खेलते-खेलते गड्ढे में गिरे बच्चे
टीआई विपिन सिंह ने बताया कि रामदास बेन की बच्ची रिया उर्फ अस्सो और दिनेश बेन का 8 वर्षीय बच्चा कृष्णा सुबह लगभग 7 बजे घर के पीछे खेल रहे थे. कुछ देर बाद जब दोनों बच्चे नहीं दिखे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की. कुछ देर बाद घर के पीछे बने सीवर लाइन के प्लांट के गड्ढे के पास बच्चों की चप्पल दिखाई पड़ी. जिसके बाद तुरंत उनको गड्ढे में देखना शुरू किया गया और पुलिस को सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें-सतना: भाइयों में खूनी संघर्ष, छोटे भाई की पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार, बच्चे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम को बुलाया और जिसके बाद फायर ब्रिगेड और नगर निगम की रेस्क्यू टीम पहुंची. लोहे के जाल को गड्ढे में डालकर बच्चों की तलाश शुरु की गई.करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू में दोनों के शव को बाहर निकाला गया. 

लोगों ने जताया था विरोध, लेकिन नहीं मानें अधिकारी
हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रहवासी क्षेत्र के पास सीवर लाइन का प्लांट बनाया जा रहा है. सीवर प्लांट के लिए ही वहां पर करीब 40 से 50 फीट गहरा खदाननुमा गड्ढा खोदा गया है. रहवासी क्षेत्र होने के कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है, जिसके लिए शुरुआत से रहवासी सीवर लाइन प्लांट लगाए जाने का विरोध कर रहे थे. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी विरोध को अनसुना अपने काम में लगे रहे. यहीं कारण है कि आज यह बड़ा हादसा हो गया और दो मासूमों की जान चली गई. फिलहाल टीआई विपिन सिंह सीवर लाइन बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Watch LIVE TV-

MP LIVE TV

Trending news