MP Daily Current Affairs 3 November 2022: ये हैं 3 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1422684

MP Daily Current Affairs 3 November 2022: ये हैं 3 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 3 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 3 November 2022

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 3 November 2022: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.

1.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में धनंजय सिंह को कौन सा पुरस्कार दिया गया है? 
उत्तर: राष्ट्रीय दुष्यंत कुमार सम्मान

2.मध्य प्रदेश के किस जिले में 11, 12 और 13 नवंबर को कृषि मेला आयोजित किया जाएगा?
उत्तर:मुरैना

MP Daily Current Affairs 2 November 2022: ये हैं 2 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

3.मध्य प्रदेश की सबसे प्राचीन यहां तक कि हिमालय से प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
उत्तर:विंध्याचल पर्वत श्रृंखला

4.मध्य प्रदेश में कोयला भंडारण की दृष्टि से कौन सा क्षेत्र प्रथम है?
उत्तर:विंध्य क्षेत्र 

5.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण नौरादेही सागर जिले में स्थित है यह कितने किलोमीटर है?
उत्तर:1194.670 वर्ग किलोमीटर 

MP Daily Current Affairs 1 November 2022: ये हैं 1 नवंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

6.किसका जन्म 1840 में पश्चिम निमाड़ रियासत के पंच मोहाली गांव में हुआ था? 
उत्तर: भीमा नायक 

7.किसकी पहाड़ियां नर्मदा और ताप्ती की सहायक नदियों का उद्गम स्थल है?
उत्तर: राजपीपला

8.प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किस सरकार को पूर्वोत्तर का पहला मछली संग्रहालय मिलेगा?
उत्तर:अरुणाचल प्रदेश

9.तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के कितने अधिकारियों को वर्ष 2022 के लिए "केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष ऑपरेशन पदक" से सम्मानित किया गया है?
उत्तर:63 पुलिस

10.हाल ही में कौन आईसीएआर-गन्ना प्रजनन संस्थान में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला निदेशक बनी हैं?
उत्तर:डॉ जी हेमाप्रभा

 

Trending news