Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 31 अक्टूबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 31 October 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुंदेलखण्ड की संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले किस महोत्सव को शासकीय कैलेण्डर में शामिल करने की बात कही है
उत्तर: मौनिया महोत्सव
2.कौन सी राष्ट्रीय एथलीट और पर्वतारोही मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस- एक नवंबर को 20 हजार किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा कर देश के सम्पूर्ण राज्यों का भ्रमण करेंगी?
उत्तर: आशा राजूबाई मालवीय
3.दमोह जिले के संग्रामपुर में विंध्य पर्वत की सबसे ऊंची चोटी 'गुडविल या सद्भावना' चोटी स्थित है, इसकी ऊंचाई कितनी है?
उत्तर: 752 मीटर
4. मध्य प्रदेश के किस जिले में भारत का प्रथम स्लेट एवं पेंसिल बनाने का कारखाना है?
उत्तर: मंदसौर
5.किस जिले में लक्ष्मण माधव मंदिर, जामवंत गुफा, घोडा मोडा गुफा स्थित है?
उत्तर: डिंडौरी
6.निवाड़ी जिले क्षेत्र में सहरिया जनजाति का निवास स्थान है, ये जनजाति म. प्र. की कौन सी नंबर की सबसे बड़ी जनजाति है?
उत्तर: पांचवीं
7.सोन और बनास नदी मध्य प्रदेश के जिले की प्रमुख नदी है?
उत्तर: सीधी
8.राष्ट्रीय एकता दिवस हर साल 31 अक्टूबर को किस नेता की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
उत्तर: सरदार वल्लभ भाई पटेल
9.हाल ही में भारतीय नौसेना ने 26 से 30 अक्टूबर, 2022 तक सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX) के 29वें संस्करण का आयोजन कहां पर हुआ है?
उत्तर: विशाखापत्तनम
10.भारतीय और अमेरिकी सेनाएं 15 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच किस राज्य में बटालियन-स्तरीय "युद्ध अभ्यास" अभ्यास करेंगी?
उत्तर: उत्तराखंड (औली)