Madhya Pradesh today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 7 अगस्त 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 8 August 2022: आप तो जानते हैं कि आज के कंपटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन होता है .एग्जाम में एक नंबर की भी बहुत ज्यादा वैल्यू होती है और एक नंबर ना लाने कारण कई लोग एग्जाम को क्रैक नहीं कर पाते. खासकर करंट अफेयर्स से रिलेटेड सवाल कॉम्पिटेटिव एक्जाम में बहुत सारे पूछे जाते हैं. इसलिए इनको मिस करने की तो आप सोच भी नहीं सकते इसलिए हम आपको डेली करंट अफेयर्स बताते हैं.
1.750 मेगा वाट का सोलर पावर प्लांट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर: रीवा
2.मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान कहां पर है?
उत्तर: सीहोर
3.रातापानी टाइगर रिजर्व किस जिले में स्थित है?
उत्तर: रायसेन
4.हाल ही में रामसर स्थलों में शामिल सिरपुर झील किस नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आती है?
उत्तर: इंदौर नगर निगम
5.डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की कुलपति कौन हैं?
उत्तर: डॉ.नीलिमा गुप्ता
6.भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत किस दिन हुई थी?
उत्तर: 8 अगस्त 1942
MP Daily Current Affairs 6 August 2022: ये हैं 6 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
7. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता गरिमा हजारिका का निधन हुआ वो कौन थीं?
उत्तर: असम की शास्त्रीय सत्त्रिया नर्तकी
8.NPCI ने डिजिटल भुगतान समाधान के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है?
उत्तर: आईआईटी कानपुर
MP Daily Current Affairs 5 August 2022: ये हैं 5 अगस्त के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
9.भारतपे ने किसे चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नियुक्त किया है?
उत्तर: नलिन नेगी
10.आईडीएफ विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 कहां आयोजित किया जाएगा?
उत्तर: नई दिल्ली