कौन हैं कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, जिनके घर असम पुलिस ने मारा छापा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2350739

कौन हैं कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, जिनके घर असम पुलिस ने मारा छापा

MP News: असम पुलिस ने टीकमगढ़ से कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर छापा मार पूछताछ की. बुंदेला दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. 2008 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को हराने के बाद वो और चर्चा में आ गए थे. 

assam police raid at tikamgarh congress mla yadvendra singh bundela

Tikamgarh News: असम पुलिस ने टीकमगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर छापा मारा है. मामला फ्रॉड का बताया जा रहा है, जिसके चलते असम पुलिस की दबिश दी. पुलिस अब उनसे 60 करोड़ के करीब के फ्रॉड के मामले में पूछताछ करेगी. बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भी असम पुलिस ने ऐसी ही दबिश दी थी. इस समय यादवेंद्र सिंह बुंदेला से पूछता जारी बताई जा रह है.

कौन हैं यादवेंद्र सिंह बुंदेला 

यादवेंद्र सिंह बुंदेला कांग्रेस के सीनियर नेता हैं, वह पांचवीं बार टीकमगढ़ विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव जीते हैं. वह 1995 से 1998 तक दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. यादवेंद्र सिंह बुंदेला कांग्रेस में छात्र जीवन से ही एक्टिव रहे हैं. 1983 के उपचुनाव में पहली बार विधायक चुने गए थे. इसके बाद 1985, 1993, 1998, 2008 और अब 2023 में विधानसभा का चुनाव जीते हैं. वर्तमान विधानसभा में वह कांग्रेस के सीनियर विधायकों में शामिल हैं, कांग्रेस में उन्हें दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. यादवेंद्र सिंह बुंदेला का टीकमगढ़ में बड़ा कारोबार भी है.

उमा भारती को हराया था चुनाव 

यादवेंद्र सिंह बुंदेला 2008 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे. क्योंकि उन्होंने इस चुनाव में मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को हराया था. दरअसल, 2008 के विधानसभा चुनाव में उमा भारती अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव में उतरी थी. जहां उन्होंने खुद अपने गृहनगर टीकमगढ़ से चुनाव लड़ा था. लेकिन यहां उन्हें कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह बुंदेला से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बुंदेला अचानक से सुर्खियों में आ गए थे.

Trending news