Bharat Jodo Yatra in MP: इंदौर के गीत संगीत कार्यक्रम में मशहूर रैपर डिवाइन शिरकत करेंगे. गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चिमनबाग मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है.
Trending Photos
पुष्पेंद्र वैद्य/इंदौरः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) का आज 81वां दिन है. राहुल गांधी की यह यात्रा आज शाम में इंदौर पहुंचेगी. जहां चिमनबाग मैदान में राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं के रात्रि विश्राम का इंतजाम किया गया है. इसके लिए 60 से ज्यादा कंटेनर चिमनबाग मैदान पहुंच चुके हैं. इनमें से 3 कंटेनर में राहुल गांधी का निजी निवास होगा. वहीं बाकी कंटेनर में कांग्रेस के अन्य नेता विश्राम करेंगे.
ऐसा रहेगा राहुल गांधी का खाना
जानकारी के अनुसार, जिन तीन कंटेनर्स में राहुल गांधी के ठहरने का इंतजाम किया गया है, उनमें एक बड़ा सा डाइनिंग रूम और किचन तैयार किया गया है. राहुल गांधी का खाना बनाने के लिए दिल्ली से शेफ बुलाए गए हैं. रात के डिनर में राहुल गांधी दाल चावल और सब्जी रोटी लेते हैं. वहीं खाने में उन्हें भिंडी और लौकी की सब्जी खास पसंद है. राहुल गांधी पैदल चलने के लिए अपनी डाइट में एक्सट्रा प्रोटीन भी ले रहे हैं. शेड्यूल के अनुसार, राहुल गांधी रात में करीब साढ़े 10 बजे सोने चले जाते हैं. राहुल गांधी का दिन सुबह 3.30 बजे शुरू हो जाता है और वह सुबह उठकर नित्य कर्मों के बाद वह योगा करते हैं. इसके बाद सुबह 5.45 बजे उनकी यात्रा शुरू हो जाती है.
चिमनबाग में होगा गीत संगीत का आयोजन (Bharat Jodo Yatra Musical Night)
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जहां विश्राम करते हैं, वहां कल्चरल प्रोग्राम के साथ ही गीत संगीत का आयोजन भी होता है. इंदौर में यह जिम्मेदारी एआईसीसी सचिव सत्यनारायण पटेल को मिली है. बता दें कि इंदौर के गीत संगीत कार्यक्रम में मशहूर रैपर डिवाइन शिरकत करेंगे. गीत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चिमनबाग मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है. रैपर डिवाइन (Rapper Divine) के साथ ही आज के गीत संगीत कार्यक्रम में डीजे प्रूफ और एमजे अल्ताफ भी प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी इंदौर के राजबाड़ा में सभा समाप्त करने के बाद सीधे चिमनबाग पहुंचेंगे और वहां म्यूजिकल नाइट में शामिल होंगे. इंदौर के कार्यक्रम में ही भारत जोड़ो यात्रा का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा. इस दौरान कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, दिग्विजय सिंह और कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहेंगे.