Crime News: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में कांग्रेस विधायक सेना पटेल बेटे पुष्पराज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पुष्पराज एक युवती पर उसकी सगाई होने के बावजूद शादी के लिए दबाव डाल रहा था.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: कांग्रेस विधायक के बेटे के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कांग्रेस की जोबट विधायक सेना पटेल के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि जोबट विधायक सेना पटेल का बेटा पुष्पराज पटेल युवती की कहीं और सगाई के बावजूद भी शादी का दबाव बना रहा था और उसकी एक सगाई भी तुड़वा चुका था.
पुष्पराज लगातार इस युवती को परेशान कर रहा था. इससे परेशान युवती ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने जांच के बाद विधायक सेना पटेल के पुत्र पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इधर, मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि मामले में विस्तृत जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- बैग की क्वालिटी देख सेट करते थे टारगेट, पलक झपकते ही AC कोच से उड़ा देते लाखों का माल
मंगेतर को दी धी धमकी
पुलिस के मुताबिक, आलीराजपुर की 25 साल की लड़की ने 13 सितंबर को आत्महत्या कर ली थी. उसके परिजनों ने बताया कि पुष्पराज युवती पर शादी का दबाव बना रहा था. लड़की की 2019 में वड़ोदरा के एक लड़के के साथ सगाई हो चुकी थी. पुष्पराज उसके मंगेतर को बार-बार धमकी दे रहा था. इसकी चलते लड़की की सगाई टूट गई थी. इसके बाद उसकी दोबारा सगाई हुई. उस लड़के को भी पुष्पराज सगाई तोड़ने की धमकी दे रहा था. पुष्पराज ने मंगेतार को भी बुलाया. इस सब से परेशान युवती ने जान दे दी.
अलीराजपुर से मनीष वानी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!