छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के समीप कोसमी गांव में डायरिया दो लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. जिनका इलाज जारी है.
Trending Photos
छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा के अमरवाड़ा के समीपस्थ ग्राम कोसमी में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई. एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया की प्रकोप में है. स्वास्थ्य अमला अभी भी अलर्ट नहीं है और प्रशासनिक उदासीनता निकट भविष्य में भयावह रूप ले सकती है. दो मौत के बाद गांव में हड़कंप का माहौल है.
दरअसल छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम कोसमी में उल्टी दस्त के प्रकोप से पीड़ित पांच मरीजों को अमरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. ग्राम कोसमी के रहने लोगों को उल्टी दस्त हो रहे थे. निरंतर ही उल्टी दस्त होने की वजह से परिजनों ने शुक्रवार रात 8:00 बजे अमरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
वहीं गांव के ही गनीराम उईके,महावती, गनेशी , अनुसूइया उईके, बसंत उईके को उल्टी दस्त होने से अमरवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे तहसीलदार राजेश मरावी अमरवाड़ा बीएमओ डॉक्टर करुष ठाकुर और राजस्व और स्वास्थ्य विभाग, पीएचई की टीम ने ग्राम कोसमी पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया.
MP News: वन नेशन वन इलेक्शन पर उमा भारती की सहमति, लेकिन दिया ये सुझाव
वहीं उल्टी दस्त होने का कारण का पता नहीं चल पाया है. शनिवार की सुबह 11 नए मरीज उल्टी दस्त के अस्पताल में भर्ती कराए गए है. कुल मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है. वहीं जिला चिकित्सालय रेफर की गई गणेशी बाई सहित एक 24 वर्ष के युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई.
मछली बनी वजह?
गांव के ही तालाब से मछली पकड़कर बनाकर खाने की बात सामने आ रही है. वहीं जल जीवन मिशन की नल जल योजना दो दिनों से बंद होने के कारण सभी लोगों ने गांव के ही हैंडपंप का पानी पिया था. एचपीई विभाग का कहना है कि पानी पूर्ण रूप से स्वच्छ है. सभी लोगों ने सामूहिक रूप से एक ही घर में खाना खाया था.
रिपोर्ट- सचिन गुप्ता