Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नई विष्णुदेव सरकार एक्शन में मोड में आ गई है. शुक्रवार को नई सरकार ने पिछले सरकार की तमाम पुरानी राजनीतिक नियुक्तियां रद्द करने के आदेश दिए. इस आदेश के बाद निगम-मंडल में नियुक्त हुए लोगों को अपना पद छोड़ना होगा. हालांकि निगम-मंडलों के कुछ लोगों ने सत्ता बदलने के साथ ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कई निगम-मंडलों में अभी भी मनोनीत सदस्य बने हुए हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नई विष्णुदेव सरकार एक्शन में मोड में आ गई है. शुक्रवार को नई सरकार ने पिछले सरकार की तमाम पुरानी राजनीतिक नियुक्तियां रद्द करने के आदेश दिए. इस आदेश के बाद निगम-मंडल में नियुक्त हुए लोगों को अपना पद छोड़ना होगा. हालांकि निगम-मंडलों के कुछ लोगों ने सत्ता बदलने के साथ ही इस्तीफा दे दिया था, लेकिन कई निगम-मंडलों में अभी भी मनोनीत सदस्य बने हुए हैं. सरकार के इस आदेश के बाद सभी को अपना इस्तीफा देना होगा. वैसे पद जिन्हें विधि प्रक्रियाओं के बाद ही हटाया जा सकता है, वो अपने पद पर बने रहेंगे.
इधर, मंत्रालय में हुई सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की दूसरी बैठक हुई. बैठक में अनुपूरक बजट पर चर्चा की गई. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार अनुपूरक बजट का प्रस्ताव ला सकती है. शीतकालीन सत्र 19 दिसम्बर से शुरू हो रहा है.