Ladli Behna Yojana Update: CM मोहन यादव ने शनिवार को देर शाम इंदौर में अधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद उन्होंने लाडली बहना योजना की अगली किस्त को लेकर बड़ा अपडेट दिया. इसके साथ ही मकर संक्राति के लिए प्रदेशभर में बनाए जा रहे खास प्लान के बारे में जानकारी दी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: इंदौर/शिव मोहन शर्मा: मध्य प्रदेश की सियासत में गूंज रही लाडली बहना योजना के लिए बहनों की पात्र-अपात्र आवाजों के बीच CM मोहन यादव ने बड़ा अपडेट दिया है. शनिवार को इंदौर पहुंचे CM डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर काम करने की बात कही. इसके अलावा लाडली बहना योजना की अगली किस्त और मकर संक्राति के लिए प्लान को लेकर जानकारी दी.
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय इंदौर में वीसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर युवा दिवस, मकर संक्रान्ति और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। अवैध बाल संरक्षण गृहों पर सख्त कार्रवाई करने तथा अधिकारियों को इसके सतत निरीक्षण के लिए… pic.twitter.com/oH8KPw31su
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 6, 2024
CM मोहन यादव की अधिकारियों के साथ मीटिंग
CM मोहन यादव ने देर शाम इंदौर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण पर कार्य करेगी. CM यादव ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई थी और उनके निर्देश हैं कि महिला सशक्तिकरण की सभी योजनाएं संचालित रहेंगी. इसलिए इस 10 जनवरी को भी लाडली बहनों के खाते में उनकी अगली किश्त की राशि जारी की जाएगी.
CM डॉ यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को लेकर कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने चार श्रेणियां बताई हैं. उसमें किसान, युवा, महिला और गरीब हैं. महिला सशक्तिकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. आने वाली 10 जनवरी को सभी लाडली बहन के खातों में योजना का रुपया पहुंच जाएगा.
मकर संक्राति की तैयारी पर कही ये बात
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ मकर संक्राति की प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई है. मकर सक्रांति पर अलग-अलग सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. CM मोहन यादव ने बताया कि मकर संक्राति के मौके पर योग, मल्लखंब जैसे पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके साथ ही महिलाओं से संबंधित सभी योजनाओं में तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
इनपुट- इंदौर से शिव मोहन शर्मा की रिपोर्ट, ZEE मीडिया