MP News: दमोह पहुंचे CM मोहन यादव, जबेरा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2366864

MP News: दमोह पहुंचे CM मोहन यादव, जबेरा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

Damoh News: CM मोहन ने दमोह में रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव के दौरान 4 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत की और जबेरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की. उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना का अनुमोदन किया और लाड़ली बहनों को 10 अगस्त को 1250 रुपये की राशि देने की बात की.

Damoh News

MP News: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव दमोह जिले के दौरे (CM Mohan Yadav's Damoh tour) पर थे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव के समारोह के दौरान दमोह को कई बड़ी सौगात देने की बात कही. जबेरा में आयोजन के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए 4 करोड़ 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हम सभी जिलों में नए व्यवसाय स्थापित करेंगे और यहां पर महिलाओं को रोजगार देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री यादव ने दमोह जिले के जबेरा को नगर परिषद बनाने का ऐलान किया. गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे योजना की स्वीकृति दी. 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये आयेंगे.

MP News: भोपाल से विदेश यात्रा अब होगी आसान, दुबई और सिंगापुर के लिए जल्द शुरू होंगी फ्लाइट्स

कांग्रेस के पूर्व MLA विपिन वानखेड़े समेत पांच लोगों को 2-2 साल की सजा, जानें क्या है मामला

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ाने के लिए होम स्टे योजना
शनिवार को जबेरा में लाड़ली बहनों के लिए आयोजित आभार सह-उपहार कार्यक्रम में उन्होंने कई योजनाओं में लाभार्थियों को लाभ देने की बात कही. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने गांव ‘पड़रिया थोबन’ के ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना का नाम होम स्टे योजना है. इसके तहत, गांव में 10 होम स्टे बनाने के लिए ग्रामीणों को 20 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी.

जबेरा को नगर परिषद बनाया जाएगा
सीएम मोहन यादव ने एक ही क्लिक के जरिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक के कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. CM मोहन ने जबेरा को नगर परिषद बनाने की भी घोषणा की. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत बहनों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे. चुनाव के बाद, 50 प्रतिशत महिलाएं पार्षद बनने का मौका पा सकेंगी. CM मोहन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा महिलाओं की तरक्की के लिए काम करती रही है. इसी कारण, PM नरेंद्र मोदी ने यह निर्णय लिया है कि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. इससे महिलाओं को राजनीति में अधिक अवसर मिलेंगे और वे अपनी आवाज को मजबूती से उठा सकेंगी.

10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 1250
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 10 अगस्त को, एक सिंगल क्लिक के जरिए सभी लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये के अलावा 250 रुपये रक्षाबंधन के उपहार के रूप में दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा बहनों और किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है. अब किसानों को न केवल गेहूं और धान की खरीद पर बल्कि गाय-भैंस का दूध खरीदने पर भी बोनस मिलेगा.

Trending news