हिमाचल प्रदेश के ऊना में बस के पलटने की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया. साथ ही साथ घायल हुए श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
Trending Photos
CM Shivraj on Himachal Pradesh Una Incident: हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है और इस घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि वह लगातार हिमाचल प्रदेश की सरकार से संपर्क में है और घायलों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गईं है.
सभी घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं:सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस के हिमाचल प्रदेश के ऊना में दुर्घटनाग्रस्त होने से कई श्रद्धालुओं के घायल होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ.ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
हिमाचल के ऊना में हुई बस दुर्घटना में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारी सतत संपर्क में हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। https://t.co/4dOEoWK4pk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 26, 2022
उन्होंने आगे लिखा, 'हिमाचल के ऊना में हुई बस दुर्घटना में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारी सतत संपर्क में हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं.श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी.'
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में बस दुर्घटना में मध्य प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं. चिंतपूर्णी से लगभग 12 किलोमीटर दूर हादसा हुआ. दुर्घटना में 28 लोग घायल हुए हैं. सभी श्रद्धालु मंदसौर और इसके आसपास के जिलों के रहने वाले हैं. हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.शुक्रवार दोपहर मुबारिकपुर-भरवाईं मार्ग पर घे दा घाट पर श्रद्धालुओं से भरी बस अनलोडिंग में अनियंत्रित होकर पलटी.
हादसे में ये लोग हुए हैं घायल:
रुकमणि पत्नी जीतराम निवासी बोरखेड़ी
सोहनबाई पत्नी उदय निवासी उदयपुरा
शंभूलाल निवासी उदयपुरा
रामनारायण निवासी उदयपुरा
निर्मला पत्नी विशूलाल निवासी छोटी सदारी
कमलाबाई नीमच
किरण निवासी नामनखेड़ी
शारदा गिरियाखेड़ा
लेरीबाई पत्नी रूपलाल निवासी नीमच
सरिता पत्नी सूरत राम निवासी गुज्जरबिला
नरसिंह निवासी उदयपुरा
काला चौहान मंदसौर
परमानंद निवासी जागा खेड़ी
नीनूराम निवासी गलियारिया
नव सिंह निवासी उदयपुरा
प्रेमबाई पत्नी नरसिंह निवासी उदयपुरा
शंभरलाल निवासी माधोपुरा
गंगाबाई निवासी उदयपुरा
पूजा गरियाखेड़ा
मांगीबाई निवासी मोतीपुरा
कृष्णाबाई निवासी मंदसौर
जमनाबाई निवासी मंदसौर
कंगाबाई निवासी उदयपुरा
हरीश निवासी नीमच