खरगोन के जैतापुर पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक की तबीयत बिगड़ने के मामले में पुलिस और डॉक्टर के दो मत सामने आ रहे हैं. इससे मामला और उलझता जा रहा है.
Trending Photos
खरगोन: शहर की जैतापुर पुलिस चौकी में पदस्थ एक आरक्षक शुभम यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे संदिग्ध हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में अब डॉक्टर और पुलिस में दो मत हो गया है. पुलिस का मानना है कि उसने मिर्गी के दवा की ओवर डोज ली है. वहीं आरक्षक का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि उसने जहर खाया है, लेकिन कौन सा और कितना इस बात कि पष्टि अभी नहीं हो सकी है.
एसडीओपी ने बताया दवा का ओवर डोज
खरगोन एसडीओपी रोहित आलावा ने बताया कि आरक्षक को मिर्गी के दौरे की शिकायत है. वह सुबह गायब था. बाद में पता लगा की तबीयत बिगड गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पायजन पीने की पुष्टि नहीं हुई है. मिर्गी की दवाई ओवरडोज लेने से आरक्षक की तबीयत खराब हुई है.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मामले में बड़ा खुलासा, भारत-बांग्लादेश के कई धमाकों में संगठन का हाथ
डॉक्टर जता रहे जहर पीने की आशंका
पायजन पीने की आशंका को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिव्येश वर्मा ने कहा कि मरीज ने जहर पिया है, लेकिन कौन या किस प्रकार का और कितना इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बार-बार कन्वर्शन आ रहे हैं. उपचार जारी है. फिलहाल हालात गंभीर है.
Cute Monkey: अपना Video देख नन्हा बंदर करने लगा Kiss, झुंड हुआ सीरियस
आरक्षक की हालत गंभीर
जैतापुर पुलिस चौकी में पदस्थ एक पुलिसकर्मी को रविवार को संदिग्ध हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आरक्षक शुभम यादव के जहर पीने की आशंका जताई जा रही है. पुलिसकर्मी ने जहरीला पदार्थ खाने/पीने के मामले से पुलिस महकमा हड़कंप मच गया है. फिलहाल आरक्षक शुभम यादव खरगोन जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
WATCH LIVE TV