MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 15 जवानों के शहादत की खबर, MP के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2589398

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 15 जवानों के शहादत की खबर, MP के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट

MP News Live Updates: आज 6 जनवरी दिन सोमवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट में 15 जवानों के शहादत की खबर, MP के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 6 january 2025 LIVE: आज 6 जनवरी दिन सोमवार है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज जांजगीर चांपा और महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश के 87 विकासखंडों में 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट चलेंगी. सीएम डॉ. मोहन यादव आज भोपाल स्थित अपने निवास से 66 एमएमयू को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

06 January 2025
15:05 PM

Bijapur IED Blast Update:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जहां नक्सलियों ने जवानों से भरी स्कॉर्पियों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. मामला कुटरू क्षेत्र के बेदरे का है, जहां नारायणपुर मुठभेड़ के बाद जवान वापस लौट रहे थे. यह ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि 9 जवान शहीद हो गए.

14:58 PM

Bijapur Braking: IED ब्लास्ट में 15 जवानों के शहादत की खबर
नक्सलियों उड़ाया जवानों से भरा वाहन. कुटरू क्षेत्र के बेदरे में हुई ब्लास्ट. आधिकारिक पुष्टि नहीं. बेदरे और करकेली के पास मुख्य सड़क हुई ब्लास्ट. पिकअप वाहन में किया गया ब्लास्ट. ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान. नारायणपुर मुठभेड़ से लौट रहे थे जवान. DRG जवान के थे जवान.

 

13:55 PM

MP News: मऊगंज में "डिजिटल अरेस्ट" हुई "महिला शिक्षिका" की मौत
मऊगंज जिले के त्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां डिजिटल अरेस्ट से परेशान होकर अतिथि शिक्षिका ने अपनी जान दे दी है. फ्रॉड ने FIR दर्ज कर गिरफ्तार करने दी धमकी लगातार महिला को दे रहे थे. 

13:40 PM

Sarguja News: भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा
सरगुजा भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की हुई घोषणा. भारत सिंह सिसोदिया के नाम पर लगी मुहर. भारत सिंह सिसोदिया बने सरगुजा जिला भाजपा के नए जिला अध्यक्ष. चुनाव प्रभारी गुरुदयाल भल्ला की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष के पद पर भारत सिंह सिसोदिया के नाम का हुआ ऐलान.

12:26 PM

CG News: शराब दुकान में डकैती

ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा- शराब दुकान में डकैती,रकम से भरे लॉकर को उखाड़कर ले गए आरोपी.हथियार से लैस 6 से 7 बदमाशों ने डकैती को दिया अंजाम.

12:12 PM

Naraynpur News: एक और नक्सली ढेर

नारायणपुर अबूझमाड़ में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली का और शव बरामद , कुल 5 नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया , दो महिला सहित 5 वर्दी धारी नक्सली हुए मुठभेड़ में ढेर , DKSZC पीएलजीए की प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर मृत नक्सलियों में शामिल होने की आशंका , ऑटोमैटिक हथियार घटना स्थल से बरामद, एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि.

11:46 AM

CG News: आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से किया गया गिरफ्तार

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में गठित एसआईटी ने हैदराबाद से मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया, देर रात को सुरेश चंद्राकार की गिरफ्तारी हुई सुबह आरोपी को पुलिस बीजापुर ले कर पहुंच चुकी. वहीं, इस मामले में पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट भी मिल चुकी है. मामले को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर पुलिस आगे को जांच कर रही है.

11:46 AM

Khargone News: खरगोन में भी कचरे का विरोध

निमाड़ अंचल के खरगोन में भी पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के मामले का आक्रोश. युवा और समाजसेवी बोले कचरे में कोई हानि नहीं तो पीथमपुर लाकर क्यों जला रहे. कचरे की रख बनेगी दुख का कारण.
11:10 AM

Chhattisgarh News: अबूझमाड़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़
​अबूझमाड़ में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली का और शव बरामद , कुल 5 नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया , दो महिला सहित 5 वर्दी धारी नक्सली हुए मुठभेड़ में ढेर , DKSZC पीएलजीए की प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर मृत नक्सलियों में शामिल होने की आशंका , ऑटोमैटिक हथियार घटना स्थल से बरामद , एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि.

10:23 AM

Madhya Pradesh News In Hindi: ग्वालियर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर 
​ग्वालियर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर साल में 69 दिन हवा बहुत खराब. भोपाल में 30 तो इंदौर में 20 दिन ऐसे हाल, सबसे अधिक प्रदूषण स्मार्ट सिटी में. रीवा दूसरा सबसे प्रदूषित शहर. प्रदूषण बढ़ने के दो बड़े कारण, वाहन बढ़े, बड़े उद्योगों से निकला धुआं, आईआईटी इंदौर की स्टडी में खुलासा.आईआईटी ने सेटेलाइट से मिले डाटा के आधार पर प्रदूषण की स्थिति का पता लगाया.

09:37 AM

MP News: जूनियर डॉक्टर से साथी डॉक्टर ने किया दुष्कर्म
​जूनियर डॉक्टर से साथी डॉक्टर ने किया दुष्कर्म. दतिया मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा से हुआ दुष्कर्म. जयारोग्य अस्पताल के बॉयज हॉस्टल की घटना. साथी जूनियर डॉक्टर संजय कुमार पर दुष्कर्म का आरोप. दोनों ने साथ की थी MBBS की तैयारी. फाइनल ईयर में बैक आने के बाद ग्वालियर परीक्षा देने आई थी जूनियर छात्रा डॉक्टर. परीक्षा के बाद छात्रा को बॉयस हॉस्टल ले जाकर डराधमका कर दिया घटना को अंजाम. कंपू थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला.

09:15 AM

Ratlam News: जला शव मिलने से हड़कंप
​रात में खाट पर सो रहे बुजुर्ग का सुबह खाट बिस्तर सहित जला शव मिला, खाट के नीचे ज़ाल रहे अलाव से हादसे की आशंका, लेकिन मौके पर बुजुर्ग के द्वारा जान बचाने के का संघर्ष नही दिखना बाद संदेह, आशंकाओं के घेरे में मौत का मामला, जांच में जुटी पुलिस.

08:50 AM

Chhattisgarh News: मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
​पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को SIT ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार. आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से हिरासत में लिया गया. 200 सीसीटीवी कैमरे और 300 मोबाइल नंबर खंगालने के बाद पुलिस ने पकड़ा.

08:25 AM

Durg News: दुर्ग नगर निगम में महापौर और तमाम पार्षदों का कार्यकाल हुआ खत्म
​दुर्ग नगर निगम में महापौर और तमाम पार्षदों का कार्यकाल हुआ खत्म, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल अपनी एमआईसी की टीम और पार्षदों के साथ छोड़ेंगे पद, आज से नगर निगम में प्रसाशक संभालेंगे काम काज, सुबह 11:30 पर कलक्टर ऋचा चौधरी करेंगी पद भार ग्रहण.

08:05 AM

Korba News: कोरबा से बड़ी खबर
​सराफा कारोबारी के घर डकैती की खबर. सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की नकाबपोश बदमाशों ने की हत्या. बदमाशों ने चार पहिया वाहन लूटकर भी हुए फरार. सिविल लाइन थाना इलाके का मामला.

07:25 AM

MP News: यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
​यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में नहीं जलाने को लेकर याचिका में कहा गया है कि यूनियन कार्बाइड के कचरे को भोपाल से ले जाने का फैसला लेते समय पीथमपुर के लोगों से सलाह नहीं ली गई. पीथमपुर में रेडिएशन का खतरा हो सकता है इस पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

07:06 AM

Chhattisgarh News: आज दो जिलों के दौरे पर CM साय
​सीएम विष्णुदेव साय आज करेंगे जांजगीर चांपा, महासमुंद का दौरा. 11.30 बजे जांजगीर चांपा जाएंगे सीएम साय. 12.20 पर खोखरा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का करेंगे लोकार्पण. कचहरी चौक में हसदेव क्रेटर्स हब का करेंगे लोकार्पण व भ्रमण. कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण. एक बजे विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास. 2.30 बजे जांजगीर चांपा से महासमुंद जाएंगे सीएम साय. 3.20 पर महासमुंद में विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं शिलान्यास.

07:06 AM

MP News: MP के 87 विकासखंडों में चलेंगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट
​मध्य प्रदेश के 87 विकासखंडों में चलेगी 66 मोबाइल मेडिकल यूनिट.'पीएम जनमन' के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा की हो रही शुरुआत. सीएम डॉ.मोहन यादव आज 66 एमएमयू को भोपाल स्थित अपने आवास से हरी झंडी दिखा कर करेंगे रवाना. चलित अस्पताल में मरीजों को एक्सरे के साथ 65 प्रकार की दवाइयां दी जाएंगी निशुल्क.

Trending news