शांति के टापू में अशांति फैलाने की बात करने वाले कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की पूरी कुंडली
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1156910

शांति के टापू में अशांति फैलाने की बात करने वाले कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की पूरी कुंडली

कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा. इसलिए सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो. कुछ दिन बाद मैं भी बुलडोजर (Bulldozer) खरीदने वाला हूं. अभी हमारे पास पैसा नहीं है.

कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के तथाकथित कथावाचक का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पत्थर फेंकने वालों पर खुद बुलडोजर (Bulldozer) चलाने की बात कह रहे हैं. वो कथा में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें भी एक बुलडोजर खरीदना है. हिंदुओं को जगाने और पत्थर उठाने की बात कर रहे हैं, बहाना ये बना रहे हैं कि देश का दूसरा वर्ग हिंदुओं पर खतरा है, और उन्हें मिटाना होगा, इसलिए तुम सब जाग जाओ. तथाकथित इस कथावाचक की जहरीली कथा के वीडियो फिर सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से में भी हैं तो कुछ इनकी बातों का समर्थन भी कर रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में जैसा माहौल है, उससे ये लग रहा है कि ये कथावाचक सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं.

एक हो जाओ और बुलडोजर चलवा दो
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर तुम अभी नहीं जागे तो ये तुम्हें अपने गांव में भी भोगना पड़ेगा. इसलिए सभी एक हो जाओ और पत्थर फेंकने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दो. कुछ दिन बाद मैं भी बुलडोजर (Bulldozer) खरीदने वाला हूं. अभी हमारे पास पैसा नहीं है. जो राम के काज पर, संतों और भारतीय सनातनी हिन्दुओं पर पत्थर चलाएगा और उसके घर बुलडोजर चलाएंगे.

कब तक सरकार चलाएगी बुलडोजर? 
कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आगे कहते हैं कि सनातनियों के देश में अगर कोई राम नवमी पर पत्थर मार रहा है तो सभी हिन्दुओं जग जाओ, एक हो जाओ, अपने हाथ में हथियार उठालो और कह दो हम हिन्दू एक हैं. कब तक सरकार बुलडोजर चलाएगी? 

कौन है धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 15 जुलाई 1996 को हुआ था. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं. इनके बारे में ये भी कहा जाता है कि वे बिना किसी व्यक्ति से बात किए उसकी समस्या बता देते हैं. हर मंगलवार को छतरपुर जिले के गड़ा गांव में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगाता है. जहां देश के विभिन्न राज्यों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं.

कुतुब मीनार और उमा भारती को लेकर मीनाक्षी लेखी का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

अगर भीड़ हिंसात्मक हुई तो जिम्मेदारी किसकी?
कथावाच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के समय कथा कही है उस पर वहां उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई. अब सवाल ये उठता है कि अगर कथावाचक की बातों में आकर लोगों ने इस तरह कानून हाथ में लिया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? क्योंकि सवाल इसलिए भी खड़ा होता है कि शिवराज सरकार जिस तरह से कार्रवाई कर बुलडोजर से घर गिरा रही है, उस पर भी विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में की जा रही बुलडोजर (Bulldozer) कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. आज ही जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) ने बुलडोजर से की जा रही कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

WATCH LIVE TV

Trending news