Cyber Dost: साइबर अपराध के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम, आई4सी ने स्कूलों के लिए प्रकाशित की हैंडबुक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1166907

Cyber Dost: साइबर अपराध के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम, आई4सी ने स्कूलों के लिए प्रकाशित की हैंडबुक

साइबर क्राइम से बचने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा Cyber Dost नाम का सोशल मीडिया में पेज और हैंडल बनाए हैं, जिससे लोगों को साइबर खतरों में अलर्ट किया सकेगा.

Cyber Dost: साइबर अपराध के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम, आई4सी ने स्कूलों के लिए प्रकाशित की हैंडबुक

नई दिल्ली: देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के साथ-साथ ऑनलाइन डिजिटल जमाने में फ्रॉड और ठगी भी के मामले भी आए दिन बढ़ते जा रहें हैं. साइबर क्राइम के मामलों में हो रहे इजाफे को देखकर सरकार ने चिंता जताते हुए लोगों को अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा Cyber Dost नाम का सोशल मीडिया में पेज और हैंडल बनाए हैं, जिससे लोगों को साइबर खतरों में अलर्ट किया सकेगा.

गृह मंत्रालय की ओर से CyberDost के सोशल मीडिया हैडलों ने सोशल मीडिया हैडल बनाए गए हैं. इस हैंडलों के जरिए लोगों को बताया जा रहा है कि ऑनलाइन काम करते समय किन बातों का ध्यान रख कर आप ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं. गृह मंत्रालय लगातार इस ट्वीटर हैंडल के जरिए सुरक्षा टिप्स उपलब्ध करा रहा है.

स्टूडेंट्स के लिए प्रकाशित की गई हैंडबुक
आई4सी द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से विभिन्न माध्यमों से प्रचार के लिए MyGov से अनुबंध किया गया है. साथ ही साइबर सुरक्षा विषय पर किशोर/छात्रों के लिए हैंडबुक भी प्रकाशित की गई.

स्कूलों में दी जाएगी शिक्षा
शिक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि 6वीं से 12वीं कक्षा तक सभी स्ट्रीम्स के लिए साइबर सुरक्षा और साइबर स्वच्छता में पाठ्यक्रम शुरू किया जाए ताकि केंद्र/राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर सभी सीबीएसई स्कूलों में सभी छात्रों को बुनियादी जानकारी दी जा सके. आई4सी का त्रैमासिक न्यूजलेटर (पहला और दूसरा संस्करण) जनवरी, 2022 में लॉन्च किया गया ताकि विधि प्रवर्तन एजेंसियों और नीति निर्माताओं को साइबर अपराध के खतरे का मुकाबला करने के लिए जानकारी साझा की जा सके.

साइबर दोस्त के सोशल मीडिया हैंडल
ट्विटर- https://twitter.com/Cyberdost
फेसबुक- https://www.facebook.com/CyberDosti4C 
इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/cyberdosti4c
टेलीग्राम- https://t.me/cyberdosti4c

यहां दर्ज कराएं शिकायत
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अगर आपसे ऑनलाइन ठगी का प्रयास हुआ है या आपको साइबर क्राइम से संबंधित और कोई शिकायत है तो आप अपनी शिकायत http://cybercrime.gov.in पर भेज सकते हैं.  इस शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

कई तरीकों से उठाए गए महत्वपूर्ण कदम
साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में रेडियो अभियान और जनता को साइबर अपराध जागरूकता के बारे में 100 करोड़ से अधिक SMS भेजे गए. साइबर अपराध रोकथाम और साइबर सुरक्षा टिप्स के बारे में निम्नलिखित मंचों पर वीडियो/GIF के माध्यम से नियमित अंतराल पर प्रचार शुरू किया गया.

समय-समय पर जारी की चेतावनी
आई4सी द्वारा निवारक उपाय के रूप में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों, मंत्रालयों/विभागों के साथ 148 साइबर अपराध परामर्श साझा किए गए हैं. राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को समय-समय पर चेतावनी / सलाह जारी की. दिल्ली मेट्रो से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930' का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है.

LIVE TV

Trending news