Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम,अब अमृत उद्यान के नाम से जानेगी दुनिया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1548067

Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम,अब अमृत उद्यान के नाम से जानेगी दुनिया

Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan: राष्टपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया है. बता दें कि आजादी के अमृतमहोत्सव के मद्देनजर नाम बदला गया है. 

Mughal Garden: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम,अब अमृत उद्यान के नाम से जानेगी दुनिया

Mughal Garden Name Changed: (ब्रेकिंग ) केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति भवन (rashtrapati bhawan) में स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल दिया है. आजादी के अमृतमहोत्सव को ध्यान में रखते हुए शनिवार को सरकार ने मुगल गॉर्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान (amrit udyan) कर दिया है. बता दें कि सरकार के द्वारा इसके पहले भी दिल्ली (delhi) में मुगल शासकों के नाम पर बनी कई सड़कों का नाम बदला गया है. 

जानिए क्या कहा राष्ट्रपति की डिप्टी सचिव ने
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति ने द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गॉर्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया है. जिसका उद्घाटन 29 जनवरी रविवार को किया जाएगा. राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान के अनुसार अमृत उद्यान ( मुगल गॉर्डन) इस वर्ष 31 मार्च से 26 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा. जिसके बाद 28 मार्च को सिर्फ किसानों और 29 मार्च को सिर्फ दिव्यांग जनों के लिए खुला रहेगा.

ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में रैली, कलेक्ट्रेट के सामने फूंका श्याम मानव का पुतला
  

Trending news