दिग्विजय सिंह ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नर्मदा तट के लोगों के पास खाना नहीं होगा लेकिन इतना प्यार मिलेगा कि वो मांग कर आपको खाना खिलाएंगे.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा पर लिखी गई किताब 'नर्मदा में पथिक' का विमोचन विधानसभा में किया गया. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने यात्रा के दौरान के अपने अनुभव साझा किए. दिग्विजय सिंह ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें नर्मदा यात्रा पैदल करने का विचार कैसे आया?
सोते समय हुई अनुभूति
दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुझे मंडला के रेस्ट हाउस में देर रात सोते समय अनुभूति हुई कि नर्मदा परिक्रमा की जाए. मेरे विचार थे कि नर्मदा परिक्रमा हेलीकॉप्टर या कार से नहीं बल्कि पैदल की जाए. पूर्व सीएम ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हजारों लोगों का उन्हें सहयोग मिला. दिग्विजय सिंह ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नर्मदा तट के लोगों के पास खाना नहीं होगा लेकिन इतना प्यार मिलेगा कि वो मांग कर आपको खाना खिलाएंगे.
अमित शाह और आरएसएस की तारीफ में ये बोले
दिग्विजय सिंह ने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से खूब सहयोग मिला. अमित शाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मेरी यात्रा में कोई विघ्न ना आए. परिक्रमा के दौरान गुजरात के जंगल से निकलते वक्त अमित शाह ने हमारे खाने और रहने की व्यवस्था की थी.
दिग्विजय सिंह इस दौरान RSS की तारीफ में कहा कि मैं संघ का आलोचक हूं लेकिन मुझे यात्रा के दौरान संघ से जुड़े लोग मिलने आते थे. गुजरात में संघ से जुड़ी धर्मशाला में ही मेरे रुकने की व्यवस्था की गई. राज्यसभा सांसद ने कहा कि धर्म और राजनीति अलग हैं. मैंने यात्रा के दौरान सबका सहयोग लिया.
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने साल 2018 में 3300 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा पैदल पूरी की थी. दिग्विजय सिंह की यह यात्रा 192 दिन में पूरी हुई थी. दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता राय भी इस यात्रा में साथ रहीं थी. दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 110 सीटों का दौरा किया था. 2018 में हुए एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दिग्विजय सिंह की इस नर्मदा परिक्रमा का फायदा भी मिला था.