बैतूल में लापरवाही की भेंट चढ़ी PM मातृ वंदना योजना की राशि; कई महीनों से महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे पैसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2584602

बैतूल में लापरवाही की भेंट चढ़ी PM मातृ वंदना योजना की राशि; कई महीनों से महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे पैसे

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में  PM मातृ वंदना योजना में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, यहां पर कई महिलाओं के खाते में पिछले कई महीनों से पैसे नहीं पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

बैतूल में लापरवाही की भेंट चढ़ी PM मातृ वंदना योजना की राशि; कई महीनों से महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे पैसे

MP News: जहां एक तरफ केंद्र सरकार महिलाओं को जरूरत पूरी करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के बैतूल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. बता दें कि 8 हजार प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि पिछले कई महीनो से नहीं मिल पाई है, जिसकी वजह से महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं का कहना है कि इसे लेकर कई बार एएनएम और आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर चुकी हैं, कुछ गर्भवती महिलाओं ने सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर रखी है, लेकिन इसका निदान नहीं निकल पाया है, जानें क्या है पूरा मामला. 

क्या है मामला 
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है, यहां पर  8 हजार गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि पिछले कई महीनों से नहीं मिली है, बता दें कि प्रसूताओं को दो किस्तों में 5 हज़ार रुपए की राशि पौष्टिक आहार लेने के लिए सरकार द्वारा दी जाती है, लेकिन महिलाओं को ये लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसके पीछे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि जारी करने के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाया गया था,उसमें बदलाव किया गया है जिसकी वजह से डाटा ट्रांसफर नहीं हो सका है,जिससे गर्भवती महिलाओं को यह राशि कई महीनों से नहीं मिल पाई है.

गर्भवती महिलाओं की मानें तो उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि नहीं मिल पाई है जिसको लेकर वह कई बार एएनएम और आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर चुकी हैं, कुछ गर्भवती महिलाओं ने सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर रखी है, बैतूल महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की माने तो 2023 में सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की राशि जारी करने वाले पोर्टल में कुछ बदलाव किया था और नए सॉफ्टवेयर में डाटा ट्रांसफर नहीं हो सका था, इस वजह से देरी हुई है, लेकिन डाटा ट्रांसफर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और जल्दी ही महिलाओं को यह राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि महिलाओं को ये राशि कब मिलती है.

रिपोर्ट- रूपेश कुमार

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news