Trending Photos
G-20 Meeting In Bhopal: भोपाल। आज यानी 16 जनवरी से भोपाल में जी-20 के तहत 'थिंक-20' बैठक शुरू होने जा रही है. राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में CM शिवराज सिंह चौहान इसका शुभारंभ करेंगे. बैठकें 16 और 17 जनवरी को होनी है. 17 तारीख को समापन सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे.
कौन-कौन होगा शामिल
कार्यक्रम के पहले दिन 13 सत्र व 2 ब्रीफिंग क्लस्टर का आयोजन किया जाएगा. दो दिन की बैठक में कुल 5 प्लेनरी और 10 पेरेलल सेशन होंगे. इसमें कार्यक्रम में G-20 के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्ष वर्धन श्रींगला, भारत में नीदरलैंड के राजदूत एचई मार्टन वादेन बर्ग भी मौजूद रहेंगे. जी-20 के सदस्य देशों से करीब 70 मंत्री और अतिथि समेत भारत के अन्य राज्यों से 100 से अधिक प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
News Today: आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक; कहां रहेंगे CM शिवराज और भूपेश बघेल?
इस विषय पर होगा चर्चा
इसमें पर्यावरण सम्मत जीवन-शैली के साथ नैतिक मूल्य तथा मंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन विषय पर देश-विदेश से आए मंत्री, बुद्धिजीवी और विशेषज्ञ चर्चा करेंगे. विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन के बाद इसपर एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.
VIDEO: BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज, PM मोदी-CM शिवराज समेत 350 नेता इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
ट्राइबल म्यूजियम जाएगा मंडल
थिंक-20 में शामिल होने वाले अतिथि बैठक के बाद भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम का भ्रमण करेंगे और संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां उन्हें भारत की संस्कृती के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें भोपाल की कुछ और प्रसिद्ध स्थान दिखाएं जा सकते हैं.
कौन-कौन है जी-20 का मेंबर
जी-20 के सदस्य देशों में अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: MP में है सेना के 7 पावर सेंटर, यहीं से मिलती है आर्मी को ताकत
किन मुद्दों पर जी-20 करता है बात
जी-20 या ग्रुप ऑफ टवेंटी एक अंतर-सरकारी मंच है, जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं. यह समूह वैश्विक अर्थ-व्यवस्था से संबंधित प्रमुख मुद्दों, जैसे अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन शमन और सतत विकास को संबोधित करने के लिए काम करता है.
King Cobra Brain: ऐसे काम करता है किंग कोबरा का दिमाग! सांप के पास रखा नकली हाथ तो देखें क्या हुआ