Gold Silver Price Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने या इनमें निवेश के प्लान कर रहे हैं तो जान ले आज हुए दामों में बदलाव के बारे में. क्योंकि कल के मुकाबले सोना और चांदी दोनों के रेट बढ़ गए हैं.
Trending Photos
Gold Silver Price Today: सराफा बाजार में इन दिनों सोने और चांदी की जमकर खरीददारी हो रही है. इसके साथ ही ट्रेडिंग करने वाले भी इन दिनों बढ़ी मांग को लेकर इसमें अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस कारण दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. पापुलर वेबसाइट बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमतों में तेजी आई है. दोनों ही धातुएं कल के मुकाबले कुछ महंगी हो गई है.
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में सोने का भाव
एक दिन भाव गिरने के बाज सोने के दाम फिर बढ़ गए हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के नुकाबले 128 रुपये मंहगा मिलेगा. बड़े शहरों की बात करें तो आज बाजारों में सोने के दाम कुछ इस तरह रहेंगे.
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,078 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 40,624 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,332 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 42,656 रुपये
Home Remedies For Dry Cough: 5 मिनट में होगा सूखी खांसी का इलाज! सर्दियों में अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
चांदी फिर हुई महंगी
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी पिछले कई दिनों से उछाल आ रहा है. एक दिन दाम कम होने के बाद चांदी फिर महंगी हो गई है. कल के मुकाबले आज बाजारों में चांदी 300 रुपये ऊंचे दामों में बिकेगी. आज बाजारों में चांदी के दाम कुछ इस तरह रहेंगे.
- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है
कैसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम (Gold Silver Price Today)
भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में नींबू खाने से होते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, भूलकर न छोड़ें सेवन
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.