MP Gold Silver Price Today: आज ही खरीदें सस्ता सोना, बाजार हुआ स्थिर; जानिए 10 ग्राम गोल्ड और सिल्वर की कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1657178

MP Gold Silver Price Today: आज ही खरीदें सस्ता सोना, बाजार हुआ स्थिर; जानिए 10 ग्राम गोल्ड और सिल्वर की कीमत

Gold Silver Price Today 18 April 2023: आज सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. हालांकि, चांदी के दाम थोड़े बढ़ गए हैं. ऐसे में ये सस्ता सोना चांदी खरीदने का बेहतर मौका है. BankBazar.Com के अनुसार जानें आज के भाव.

MP Gold Silver Price Today: आज ही खरीदें सस्ता सोना, बाजार हुआ स्थिर; जानिए 10 ग्राम गोल्ड और सिल्वर की कीमत

Gold Silver Price Today: आज 18 अप्रैल 2023, दिन मंगलवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में स्थिरता देखने को मिली है. BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) में कोई बदलाव नहीं आया. हालांकि, चांदी के दाम (Silver Price Today) थोड़े बढ़ गए हैं. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?

सोना के दाम स्थिर (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड (Sone Ki Keemat) कल के ही रेट यानी 59,620 रुपये में बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव.

Ghadi Ka Vastu: नहीं मालूम है घड़ी लगाने की सही दिशा? इन टिप्स से बदल जाएगा समय

24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,962 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  47,696 रुपये
- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 59,620 रुपये

22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,678 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,424 रुपये
- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 56,780 रुपये

Health Tips: रात में करें सरसों के तेल और मेथी-लहसुन के ये उपाय, 15 दिन में देखें कमाल

चांदी के दाम भी बढ़े (Silver Price Hike)
चांदी के रेट (Chandi Ke Dam Bdhe) की बात करें तो ये भी कल के मुकाबले थोड़ी महंगी हो गई है. इससे एक बार फिर चांदी के दाम आसमान पर जाती नजर आ रही है. आज के बाजार भाव कुछ इस तरह होंगे.

- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 81.6 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 81,600 रुपये है

Mens Health: रात में पुरुषों को खाना चाहिए ये 8 बीज, 7 दिन में दिखता है कमाल

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

Saap Ka Video: बांस के डंडे सा खड़ा हो गया King Cobra, फिर हुआ ऐसा कि आंखें मींजने लगे लोग

Trending news