गोविंद सिंह ने कही ऐसी बात, BJP बोली- दिग्विजय की रणनीति से कमलनाथ को कर रहे टारगेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1320309

गोविंद सिंह ने कही ऐसी बात, BJP बोली- दिग्विजय की रणनीति से कमलनाथ को कर रहे टारगेट

गोविंद सिंह के बयान पर बीजेपी ने कहा कि कमलनाथ पीसीसी चीफ और विधायक हैं और उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं, इसलिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.

गोविंद सिंह ने कही ऐसी बात, BJP बोली- दिग्विजय की रणनीति से कमलनाथ को कर रहे टारगेट

प्रमोद शर्मा/भोपालः नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने ताजा बयान में एक व्यक्ति-एक पद की वकालत की है. उन्होंने कहा कि परिवार से एक ही सदस्य को टिकट मिले. गोविंद सिंह के इस बयान पर भाजपा ने चुटकी ली है. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि एमपी में कांग्रेस तोड़ों अभियान चल रहा है. 

बता दें कि कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगते रहे हैं. कुछ माह पहले राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविर हुआ था. उस शिविर में भी एक परिवार एक टिकट के फार्मूले पर जोर दिया गया था. अब एमपी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी यही मांग दोहरा दी है. अपने ताजा बयान गोविंद सिंह ने कहा है कि एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट मिलना चाहिए. इस पर बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की रणनीति के अनुसार ही नेता प्रतिपक्ष बयान दे रहे हैं.

कमलनाथ पीसीसी चीफ और विधायक हैं और उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं, इसलिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस देश भर में भारत जोड़ों अभियान चला रही है तो एमपी में कांग्रेस तोडों अभियान चल रहा है. दिग्विजय सिंह की रणनीति के तहत ही कमलनाथ को निशाने पर लिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने यह बात इसलिए कही है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को दिग्विजय सिंह का करीबी माना जाता है. 

MP POLITICS: ग्वालियर की हार पर बंद कमरे में BJP की बैठक, पार्षदों की लगी क्लास

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच भी कुछ माह पहले तकरार देखने को मिली थी. दरअसल सुठालिया और टेम परियोजना के चलते राजगढ़, गुना, विदिशा और भोपाल के कुछ किसान मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. किसानों की मांग का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से मिलने का वक्त मांगा लेकिन सीएम ने दिग्विजय सिंह को वक्त नहीं दिया. जिसके बाद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मुलाकात हुई और इस दौरान दोनों नेताओं में मतभेद दिखाई दिए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. 

 

Trending news