ग्वालियर के फूलबाग में पुतला दहन के दौरान झुलसे SI के मामले में मुख्यमंत्री ने सक्ती दिखाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
Trending Photos
भोपाल: ग्वालियर में सोमवार को सीएम शिवराज के पुतला दहन के दौरान इंदरगंज थाने के एसआई दीपक गौतम घायल हो गए. मामला सीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने सख्ती दिखाई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने की SI से बात
फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान कानून व्यवस्था संभालते वक्त घायल हुए एसआई दीपक गौतम से सीएम ने बात कर उनकी तबियत की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समुचित इलाज की व्यवस्था करने करने के भी निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: धक्कामार स्वास्थ्य व्यवस्था, अर्थी से पहले शव वाहन को लगाना पड़ा धक्का
जवान पर उछाला पेट्रोल
कांग्रेसियों ने पुतला बचाने आए SI दीपक गौतम के ऊपर जलता पुतला फेंक दिया था. उनके मुंह पर पेट्रोल भी उछाला गया. इस पर पुलिस अफसर की वर्दी में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गए. एसआई की कमर और सीना बुरी तरह जल गया है. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाई और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया.
सब्जी मंडी तुड़वाने का विरोध
हजीरा स्थित 70 साल पुरानी सब्जी मंडी को सोमवार को प्रशासन तुड़वा दिया था. सब्जी का कारोबारियों को इंटक मैदान में नया स्थान दिया है. कांग्रेस और NSUI कार्यकर्ता इसी मंडी के तोड़ने और विस्थापन का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: चोटिल हुए CM शिवराज, तो चिंता में डूबी कांग्रेस, कहा-जांच होनी चाहिए, ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखे
इससे पहले कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं के प्रदर्शन किया था. तब कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. कांग्रेसियों इस बात को लेकर भी आक्रोश था.
दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस कर्मी ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकना चाहा तो उस पर ही जलता हुआ पुतला फेंक दिया गया है. ऐसा झुलसे सब इंस्पेक्टर ने बताया है. मजिस्ट्रेट ने भी बयान लिए हैं. सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.
WATCH LIVE TV