CM मोहन के निर्देश के बाद खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 माह में दर्ज हुए इतने मामले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2310835

CM मोहन के निर्देश के बाद खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 माह में दर्ज हुए इतने मामले

Gwalior News: ग्वालियर में अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जनवरी 2024 से 26 जून 2024 तक अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में 165 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

 

CM  मोहन के निर्देश के बाद खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, 6 माह में दर्ज हुए इतने मामले

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद ग्वालियर (Gwalior News) में खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है. ग्वालियर कलेक्टर के नेतृत्व में जनवरी 2024 से 26 जून 2024 तक अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में 165 से ज्यादा बड़ी कार्रवाई कर केस दर्ज किए गए हैं. साथ ही अवैध खनन में लिप्त बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी, पनडुब्बी जब्त की गई हैं.

6 माह में 165 मामले दर्ज
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी जिला प्रशासन प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इसी कड़ी में ग्वालियर कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदारों को अवैध खनन के खिलाफ निर्देश जारी किए थे. जिसके तहत आम लोग भी इस कार्रवाई से जुड़े और जनवरी 2024 से 26 जून 2024 तक ग्वालियर जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ रिकॉर्ड कार्रवाई की गई है. 6 महीने में 165 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Indore News: पिता की जान बचाने के लिए नाबालिग बेटी ने मांगी अनुमति, लिवर डोनेशन पर MP हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

 

CM के निर्देश के बाद खनन माफियाओं पर एक्शन
जनवरी 2024 से जून 2024 तक अवैध उत्खनन के 22 अवैध परिवहन के 130 तथा अवैध भण्डारण के 13 प्रकरणों सहित कुल 165 प्रकरण दर्ज किए गए. अवैध उत्खनन के 22 प्रकरणों में से 17 में 1 करोड़ 23 लाख 56 हजार 850 रुपए का जुर्माना लगाया गया. अवैध परिवहन के 130 प्रकरणों में से 110 में 1 करोड़ 36 लाख 66 हजार 138 रुपए का जुर्माना लगाया गया. अवैध भण्डारण के 13 प्रकरणों में से 05 में 7 लाख 47 हजार 733 रुपए का जुर्माना लगाया गया.गौरतलब है कि ग्वालियर में खनन माफिया ने काफी आतंक मचा रखा था जिसके बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे.

Trending news