Hartalika Teej 2022 Kab Hai: सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतित करने के लिए भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष के तीज का व्रत रखती हैं. वहीं कुंवारी कन्याएं योग्य वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. आइए जानते हैं कब है हरतालिका तीज का व्रत और क्या है इसका महत्व?
Trending Photos
Hartalika Teej 2022 Puja Vidhi: हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह की तृतीया के दिन हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां व्रत रखकर भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. मान्याता है कि जो सुहागिन स्त्रियां हरतालिका तीज का व्रत रख कर विधि विधान से पूजा करती हैं, उन पर मां पार्वती प्रसन्न होती हैं और उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है. वहीं जो कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं उन्हें योग्य वर की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कब है हरितालिका तीज का व्रत और वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए कैसे करें शिव पार्वती की पूजा?
हरतालिका तीज शुभ मुहर्त 2022
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अगस्त की शाम 03 बजकर 20 मिनट से शुरू हो रही है जो अगले दिन यानी 30 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि मताअनुसार हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा. इस दिन सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर 08 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. वहीं सुबह 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 51 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
विवाह में आ रही देरी के लिए
यदि किसी लड़की का विवाह समय से नहीं हो पा रहा है और घर वाले शादी को लेकर परेशान हैं तो हरतालिकी तीज के दिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर 21 बेलपत्र चढ़ाएं. इसके बाद देवी कात्यायनी के विवाह मंत्र- 'कात्यायिनी महामाये महायोगिनीधीश्वरी नन्द गोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः' का जाप करें. इसके बाद कुंवारी कन्याओं को मीठा भोजन कराकर वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से योग्य वर की प्राप्ति होती है और शीघ्र ही शादी के लिए रिश्ता आ जाएगा.
वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए
पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने के लिए
यदि पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता रहता है तो हरतालिका तीज के दिन सुहागिन स्त्रियां मां पार्वती को 16 श्रंगार के सामान अर्पित करें. साथ ही इस दिन अपने पति से मांग में सिंदूर भरवाएं और सुहाग की चीजें अपने पति के हाथों से पहने. हरतालिका तीज के दिन मां पार्वती और भगवान शंकर को खीर का भोग लगाकर पति-पत्नी इस प्रसाद को एक साथ ग्रहण करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
ये भी पढ़ेंः Shani Amavasya 2022: शनिश्चरी अमावस्या पर करें ये महाउपाय, शनि की महादशा और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)