देश के कुछ राज्यों में स्क्रब टाइफस Scrub Typhus बीमारी तेजी से बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में इस बीमारी के बारे में और इससे बचाव के उपाय हम आपको बता रहे हैं.
Trending Photos
भोपाल। देश में अब एक और परेशानी बढ़ती दिख रही है. देश के कुछ राज्यों में स्क्रब टाइफस Scrub Typhus बीमारी बढ़ती जा रही है. मध्य प्रदेश में भी इस बीमारी के कई मरीज अब तक मिल चुके हैं. प्रदेश में बच्चों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग अब इस नए संकट से निपटने में लग गया है. इस बीमारी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि स्क्रब टाइफस Scrub Typhus की समय पर जांच जरूरी होती है, क्योंकि आमतौर पर इस समय इलाज अच्छे से रोग पर प्रतिक्रिया दे पाता है. जब ये माइट काट लेते हैं, तो वहां पर त्वचा से काले रंग की पपड़ी उतरने लग जाती है, जिसकी मदद से डॉक्टर स्थिति का पता लगा पाते हैं. इसलिए समय पर इलाज बहुत जरूरी है.
मध्य प्रदेश में भी अलर्ट
स्क्रब टाइफस को लेकर मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट किया है, सागर, छतरपुर, सीधी, जबलपुर और भी कई जिलों में इस बीमारी के मरीज मिले हैं. इस लक्षण बीमारी से निमोनिया और दिमागी बुखार की भी संभावनाएं अधिक होती हैं
स्क्रब टाइफस के लक्षण
बता दें कि यह बीमारी पिस्सू, चूहे और छछूंदर की वजह से फैलती है. पिस्सुओं के इंसानों को काटते ही उसके लार में मौजूद जीवाणु (रिक्टिशिया सुसुगामुशी) रक्त में फैल जाता है. इसकी वजह से लिवर, दिमाग व फेफड़ों में कई तरह के संक्रमण होने लगते हैं. इसकी पहचान काटने का निशान देखकर की जाती है. बता दें कि पिस्सू चूहे पर चिपक कर इंसानों के घरों में पहुंचते हैं. घास-फूस या झाड़ियों जैसे इलाके जहां पर चूहे रहते हैं, ऐसे क्षेत्रों के संपर्क में आने वाले लोगों को स्क्रब टाइफस फीवर हो जाता है, इसके लक्षण अचानक से विकसित होते हैं. इसलिए समय पर इलाज बहुत जरूरी है.
बचाव के लक्षण
इसके अलावा किसी को भी शरीर खरोच, दाने या खुजली जैसी स्थिति बनती दिखे तो वह तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करे और अपने आसपास और घर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे. ताकि खुद को इस बीमारी से बचाया जा सके.