IAS Niyaz Khan: मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी और ब्राह्मण द ग्रेट किताब के लेखक नियाज खान ने अब द कपिल शर्मा शो पर नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता सलमान खान और आमिर खान पर निशाना साधा है.
Trending Photos
IAS Niyaz Khan: मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी और ब्राह्मण द ग्रेट किताब के लेखक नियाज खान ने अब द कपिल शर्मा शो पर नाराजगी जाहिर की है. दरअसल उन्होंने कपिल शर्मा शो का एक स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि ''ब्राह्मणों के लिए चोटी रखना वैदिक धर्म है, पर फिल्मी दुनियां में चोटी को हंसाने के रूप में उपयोग किया जाता है. नीचता की सारी हदें पार कर दी गई हैं. लेकिन किसी ब्राह्मण ने आपत्ति दर्ज नहीं की है. अब उनका ये ट्वीट भी वायरल हो रहा है.
बता दें कि आईएएस अधिकारी ने द कपिल शर्मा कॉमेडी शो पर बकायदा नाराजगी जताते हुए कहा कि शो में शिखा का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है, मैं शीघ्र कपिल को सीन हटाने के लिए पत्र लिखूंगा.
अंग्रेजी उपन्यास BRAHMIN THE GREAT लिखते समय मैंने रिसर्च में पाया कि शिखा एवम जनेऊ ब्राह्मण की आत्मा होती है।ब्राह्मण को चोटी रखना और जनेऊ धारण करना अति आवश्यक बताया गया है।कपिल शर्मा के शो में शिखा का जिस तरह मजाक उड़ाया जा रहा है मैं शीघ्र कपिल को पत्र लिखूंगा सीन हटाने के लिए
— Niyaz Khan (@saifasa) August 26, 2023
सलमान और आमिर पर भी हमला
नियाज खान यही नहीं रुके उन्होंने बॉलीवुड के दो सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान पर भी हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि Wikipedia पे कपिल शो का प्रोड्यूसर सलमान खान को बताया गया है. अगर यह सच है तो शो में शिखा का मजाक उड़ाना और गंभीर हो जाता है. सच्चा मुसलमान किसी के धर्म का मजाक नहीं उड़ाता. आमिर ख़ान ने भी PK film में देवी देवताओं का मज़ाक उड़ाया था.
देखें शिखा का अपमान? मैंने पहली बार एक हिंदू कलाकार को अपने ही धर्म का मजाक उड़ाते देखा है। क्या हंसाने के लिए यही पवित्र एवम प्राचीन चीज़ मिली थी। धिक्कार है ऐसे धन अर्जन पर। बॉलिवुड हर पाप की जड़ है। https://t.co/xpRaS8Fjcz
— Niyaz Khan (@saifasa) August 28, 2023
ट्वीट कर लिखा- बॉलीवुड हर पाप की जड़
वहीं, नियाज खान ने कपिल शर्मा शो का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ''देखें शिखा का अपमान? मैंने पहली बार एक हिंदू कलाकार को अपने ही धर्म का मजाक उड़ाते देखा है. क्या हंसाने के लिए यही पवित्र प्राचीन चीज मिली थी? धिक्कार है ऐसे धन अर्जन पर बॉलीवुड हर पाप की जड़ हैं''
कौन हैं IAS अफसर नियाज खान
नियाज खान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. नियाज खान अपने धर्म की हिंसक छवि को मिटाने के लिए भी रिसर्च कर रहे हैं. उनका मानना है कि इस्लाम के बदनाम होने के पीछे कई संगठनों की खराब छवि है. नियाज खान अब तक आधा दर्जन से ज्यादा किताबें भी लिख चुके है. इसके अलावा वो अबू सलेम पर भी किताब लिख चुके हैं. IAS नियाज खान की सबसे चर्चित पुस्तक Brahmin The Great है. उन्होंने कहा था कि मैंने रिसर्च करते हुए कई अन्य जातियों के लोगों भारत के ब्राह्मणों के योगदान के बारे में बात की थी. कई लोगों की प्रतिक्रिया काफी घृणित थी. लेकिन मेरे हिसाब से ब्राह्मणों का IQ बहुत ज्यादा होता है. उनका सभी को सम्मान करना चाहिए. वह देश की बहुमूल्य संपत्ति हैं''