ICAI CA Result 2024: CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2331084

ICAI CA Result 2024: CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

ICAI CA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट  icai.org या फिर icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ICAI CA Result 2024: CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें चेक

ICAI CA Final, Inter Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 11 जुलाई को CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है.  इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र ICAI की ऑफिशियल साइट icai.org या icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट जारी
ICAI ने CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. CA फाइनल परीक्षा 2024 में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 500 अंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है. वहीं, CA इंटर परीक्षा में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 538 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. 

कहां चेक करें रिजल्ट
ICAI CA फाइनल और इंटर परीक्षा 2024 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

  • icai.nic.in 
  • icaiexam.icai.org
  • caresults.icai.org  

कैसे चेक करें ICAI CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट

  • CA फाइनल और इंटर का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाएं.
  • अब ICAI CA Final, Inter Results 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉगिन करें.
  • अब रिजल्ट सामने स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • उसे चेक करें और डाउनलोड कर लें.
  • आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश की इस नदी पर चलती है देश की इकलौती 'नदी एंबुलेंस'

कब हुई थी परीक्षा
CA इंटर ग्रुप 1 परीक्षा का आयोजन 3, 4 और 5 मई को किया गया था, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 11,15, और 17 मई को हुई थी. वहीं, CA फाइनल ग्रुप 1 परीक्षा 2,4 और 8 मई 2024 को आयोजित हुई थी. ग्रुप 2 की परीक्षा का आयोजन 10,14 और 16 मई 2024 को हुआ था. 

कैसा रहा रिजल्ट
CA फाइलन परीक्षा के दोनों ग्रुप में  35819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 7122 परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं. दोनों ग्रुप का पासिंग पर्सेंटेज 19.88% रहा. वहीं, CA इंटर परीक्षा के दोनों ग्रुप की परीक्षा में 59956 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से 11041 ही पास हुए.

ये भी पढ़ें- क्या है छोटा सा कण 'गॉड पार्टिकल', जिसने रचा पूरा ब्रह्मांड

Trending news