Trending Photos
Ind Vs Aus indore test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (india vs australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. दिन के साथ ही भारत की दूसरी पारी महज 163 रनों पर सिमट गई है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के आगे टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए. उन्होंने 8 विकेट चटकाए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. उन्होंने 59 रनों की पारी खेली.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में गुरुवार को मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी को 156/4 के स्कोर से आगे बढ़ाया. इसके बाद टीम ने अपने 6 विकेट महज 41 रन के अंदर ही गवां दिए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर सिमट गई.
Stumps on Day of the third #INDvAUS Test.@cheteshwar1 top-scores for #TeamIndia with a magnificent 59 (142)
We will be back with Day three action tomorrow as Australia need 76 runs in the final innings.
Scorecard - https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/m0xdph0GeA
— BCCI (@BCCI) March 2, 2023
नाथन लियोन ने चटकाए 8 विकेट
इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में नाथन लियोन ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने भारत की कमर तोड़ कर रख दी. उन्होंने भारत के 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 64 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरू में खेले गए टेस्ट मैच में 50 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे.
क्या पिच पढ़ने की गलती की रोहित शर्मा ने
कप्तान रोहित शर्मा इंदौर की पिच शायद पढ़ ही नहीं पाएं. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले ही सेशन से पिच स्पिनर्स को मदद कर रही थी. भारतीय टीम के पहली पारी में शुरुआती 8 विकेट स्पिनर्स ने चटका दिए थे. वहीं भारत की तरफ से अश्विन-जडेजा ने 7 विकेट हासिल किए. जबकि उमेश यादव को 3 विकेट मिले.