Indian Railway: रेलवे ने सुधार कार्यों के चलते अगले एक हफ्ते तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जबकि एक दर्जन ट्रेनों का रूट भी बदल दिया है. ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Trending Photos
राहुल मिश्रा/ Indian Railway: भारतीय रेलवे ने अगले एक हफ्ते के लिए कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जबकि कई ट्रेनों को रूट भी बदला गया है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों के लिए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इन ट्रेनों के निरस्त होने से त्यौहारी सीजन में वेटिंग की लिस्ट बढ़ सकती है.
6 ट्रेनें निरस्त 12 का बदला रूट
बता दें कि रेलवे ने सुधार कार्यों के चलते इन ट्रेनों को निरस्त किया है. अगले एक हफ्ते तक 6 ट्रेनें निरस्त रहेगी. जबकि 12 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. इन सभी ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया जाएगा. इसके अलावा बिलासपुर रेल मंडल में काम के चलते ट्रेनों की गति भी प्रभावित होगी. इसके अलावा जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड में भी काम चल रहा है. ऐसे में कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है.
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त
इन ट्रेनों को बदला मार्ग
हालांकि रेलवे ने किए इन बदलावों की जानकारी दे दी है. जबकि पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा चुके यात्रियों को उनकी सौ प्रतिशत टिकट राशि वापस लौटा दी जाएगी. लेकिन इन ट्रेनों के निरस्त होने से त्यौहार में कन्फर्म टिकट न मिलने और वेटिंग लिस्ट के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.