Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई एमपी से गुजरने वाली ये 33 ट्रेनें, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2327619

Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई एमपी से गुजरने वाली ये 33 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways: रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, खंडवा सहित कई जिलों से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.  

 Indian Railways: रेलवे ने फिर बढ़ाई मुसीबतें, कैंसिल हुई एमपी से गुजरने वाली ये 33 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Trains Cancel News: गर्मियों की छुट्टियां बिताकर अपने- अपने घरों या शहरों की ओर लौट रहे यात्रियों की मुसीबत एक बार फिर रेलवे ने बढ़ा दी है. बता दें कि रेलवे ने एमपी की राजधानी भोपाल, खंडवा सहित कई जिलों से गुजरने वाली 33 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.  मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि खंडवा यार्ड री-मॉडलिंग, गेज परिवर्तन के चलते ये निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें 13 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक कैंसिल रहेगी. अगर आप इस रूट से सफर करना चाहते हैं तो यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट. 

ये ट्रेनें निरस्त
गाड़ी संख्या 01025, दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17, 19 और 22 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 01026, बलिया-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17, 19, 21 और 24 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 01027, दादर सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 01028, गोरखपुर-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18, 20, 22 और 23 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 02131, पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 02132, जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 02185, रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 02186, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 04715, बीकानेर-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 20 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 04716, साईंनगर शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 05289, मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 23 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 05290, पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 22 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 05326, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल, 19 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 11115, भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 22 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 11116, इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 22 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 12167, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 12168, वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16 और 23 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 12187, जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 17 और 20 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 12188, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 18 और 21 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 15065, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14., 15, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 15066, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15, 16, 17, 19, 20, 21 और 22 जुलाई को निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 15067, गोरखपुर - बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 15068, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 19 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 15547, रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 15548, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 17 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 19013, भुसावल-कटनी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14 और 22 जुलाई को कैंसिल रहेगी.
गाड़ी संख्या 19014, कटनी-भुसावल एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15 और 23 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 22171, पुणे-रानी कमलापति एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 22172, रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 20 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 22455, साईंनगर शिर्डी-कालका एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 20 और 23 जुलाई को निरस्त रहेगी.
गाड़ी संख्या 22456, कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 18 और 21 जुलाई को.
गाड़ी संख्या 82355, पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 14, 17 और 21 जुलाई को. 
गाड़ी संख्या 82356, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, अपने प्रारंभिक स्टेशन से 16, 19 और 23 जुलाई को कैंसिल रहेगी.

(भोपाल से प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट)

Trending news