Gold smuggler: स्मगलर के दिमाग पर भारी पड़े अधिकारी, ऐसी जगह छिपाया था 36 लाख का सोना, अलग रूम में हुई चेकिंग
Advertisement

Gold smuggler: स्मगलर के दिमाग पर भारी पड़े अधिकारी, ऐसी जगह छिपाया था 36 लाख का सोना, अलग रूम में हुई चेकिंग

Indore News: इंदौर-दुबई फ्लाइट शुरू होने के बाद से ही इस फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के साथ अब सोने की तस्करी बढ़ गई है. तस्कर अब सोने की स्मगलिंग के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. 

Gold smuggler: स्मगलर के दिमाग पर भारी पड़े अधिकारी, ऐसी जगह छिपाया था 36 लाख का सोना, अलग रूम में हुई चेकिंग

इंदौर: इंदौर एयपोर्ट से एयर इंटेलीजेंस यूनिट की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. ये युवक अपने साथ पेस्ट कैप्सूल गुप्तांग (प्राइववेट पार्ट) में छिपाकर लाया था. मुखबिर से  एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना मिली थी कि शारजहां से इंदौर आने वाली फ्लाइटर एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 256 में एक पुरुष यात्री अपने साथ सोने का पेस्ट लेकर आ रहा है.

प्राइवेट पार्ट में 34 लाख का सोना
मुखबिर से मिली सूचना के बाद फ्लाइट से आने वाले यात्रियों पर पहले से ही नजर रखी गई थी. फिर जब यात्री को रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना सारा राज खोल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यात्री ने बताया कि वो भोपाल का रहने वाला है. उसने अपने मलाशय में दो अंडाकार कैप्सूल छिपा रखे थे. जिनमें कुल 625 ग्राम विदेशी सोने को पेस्ट के रूप में भरा गया था, जिसकी कीमत 34 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने तस्कर के खिलाफ शुल्क अधिनियम 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

पेस्ट में बदल देते हैं सोना
अधिकारियों की मानें तो शातिर तस्कर गिरोह रसायनों के इस्तेमाल से सोने को गलाकर पेस्ट में तब्दील कर देते हैं, फिर इसे कैप्सूल में भरकर तस्करी की कोशिश की जाती है.

बता दें कि इंदौर-दुबई फ्लाइट शुरू होने के बाद से ही इस फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के साथ अब सोने की तस्करी बढ़ गई है. तस्कर अब सोने की स्मगलिंग के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिसमें चांदी की पॉलिश लगाकर सोने की तस्करी का मामला भी दिसंबर में सामने आया था. जिसमें तीन यात्रियों को हिरासत में लिया था. वहीं नवंबर 2023 में एक मामला सामने आया था. जिसमें एक यात्री पैंट की जिप के अंदर 111 ग्राम सोना छिपाकर ला रहा था.

 

Trending news