Indore Maulana Video: इंदौर में मौलवी का विवादित बयान सामने आया है. जिसके मौलवी सफाई मित्रों को अपशब्द कहते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उनपर केस दर्ज कर लिया गया है.
Trending Photos
Indore Maulana Video: इंदौर में मौलवी का विवादित बयान सामने आया है. जिसके मौलवी सफाई मित्रों को अपशब्द कहते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ये बयान मुस्लिम महिलाओं के मामले में दिया था. वहीं वीडियो के सामने आने पर मौलवी के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने एफ़आइआर भी दर्ज करवा दी है. वहीं इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी प्रीतिक्रिया दी है.
दरअसल इंदौर में एक मौलवी के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. मामले में इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों की ओर से चंदननगर थाने में एक एफआईआर मौलवी के खिलाफ दर्ज करवाई गई. जिसमें मौलवी ने कचरा गाड़ियों पर चलने वाले स्टाफ को लेकर बीती रात कुछ अपशब्द कह दिए और सफाई मित्रों पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए. मौलवी का ये वीडियो वायरल होने के बाद मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
Independence Day 2023: जानिए तिरंगे के रंगों का ज्योतिष कनेक्शन, क्या कहता है हर रंग...
महापौर ने भी दिया बयान
वहीं वायरल वीडियो को लेकर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के स्वच्छता मित्रों के खिलाफ कोई भी अपशब्द बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज सफाईकर्मियों की वजह से ही इंदौर नंबर 1 है. जिस प्रकार का भाषण उन्होंने दिया है, वो भड़काऊ है. ये बहुत निंदनीय है. इंदौर की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगी. हम इसपर कठोर कार्रवाई करेंगे.
हरिजन एक्ट की तहत मामला दर्ज
इस मामले में सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्द कराते हुए बताया कि चंदन नगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदा बयान दिया है. जिसे लेकर समाज में काफी गुस्सा है. इसे लेकर चंदन नगर में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.
पुलिस ने केस दर्ज किया
वहीं इस मामले में थाना चंदन नगर के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- शिव मोहन शर्मा