Jabalpur Collector Son Died: जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना का दुखद निधन हो गया. कलेक्टर सक्सेना तुरंत दिल्ली रवाना हो गए. घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्विटर के जरिए दुख जताया.
Trending Photos
Jabalpur Collector Deepak Saxena Son Died: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दुखद खबर सामने आई है. जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के 20 वर्षीय बेटे अमोल सक्सेना का निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर कलेक्टर के 20 वर्षीय बेटे अमोल की कल लू लगने से तबीयत बिगड़ गई थी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अमोल के निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है. बता दें कि हाल ही में अमोल के पिता दीपक सक्सेना जबलपुर में शिक्षा माफिया पर कार्रवाई के लिए चर्चा में थे.
श्योपुर में दर्दनाक हादसा! नदी में डूबी नाव, 7 की मौत, CM ने घटना पर जताया दुख
दिल्ली में कर रहे थे पढ़ाई
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना दिल्ली में फिल्म स्टडीज की पढ़ाई कर रहे थे. बताया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक यानी लू लगने के कारण उनकी तबीयत खराब हुई और फिर मौत. हालांकि, अमोल सक्सेना की मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. बेटे की मौत की खबर मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली के लिए रवाना हो गए. इस घटना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है. कई नेताओं और गणमान्य लोगों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना जी के युवा एवं होनहार पुत्र श्री अमोल सक्सेना जी के असामयिक देहावसान का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें।
मैं मध्यप्रदेश शासन की ओर से…— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) June 2, 2024
आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना चर्चा में रहे थे. उन्होंने मनमानी फीस वसूली और जबरन किताबें खरीदने वाले 11 स्कूलों पर कार्रवाई की थी. उनकी पहल के बाद प्रदेश के हर जिले में ऐसी ही कार्रवाई की गई. जबलपुर के नौ थानों में स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें स्कूल संचालकों समेत 80 लोगों पर कार्रवाई की गई. इसके बाद 21 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.