'इमरजेंसी' के लिए कंगना और सेंसर बोर्ड को जबलपुर हाईकोर्ट का नोटिस, कहां फंसा मामला?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2411253

'इमरजेंसी' के लिए कंगना और सेंसर बोर्ड को जबलपुर हाईकोर्ट का नोटिस, कहां फंसा मामला?

Film Emergency Controversy: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सिख समुदाय की नाराजगी को देखते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने एक्टर, प्रोडक्शन हाउस और सेंसर बोर्ड समेत फिल्म से जुड़े पक्षकारों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

'इमरजेंसी' के लिए कंगना और सेंसर बोर्ड को जबलपुर हाईकोर्ट का नोटिस, कहां फंसा मामला?

Kangana Ranaut Controversy: 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. जबलपुर हाईकोर्ट ने सिख समाज की याचिका पर सुनवाई करते हुए कंगना रनौत, सेंसर बोर्ड, प्रोडक्शन हाउस, सेंसर बोर्ड समेत इससे जुड़े पक्षकारों भी नोटिस दिया है. हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर फिल्म को लेकर उठाई जा रही आपत्ति के बारे में जवाब मांगा है. कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म का सिख समाज विरोध कर रहा है. कल इस मामले में फिर से सुनवाई होगी.

इससे पहले शुक्रवार को जबलपुर में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर रोक की मांग को लेकर सिख समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. समाज का कहना है कि कंगना रनौत की इस फिल्म से सिख समाज की भावनाएं आहत होंगी और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि सेंसर बोर्ड में से किस तरह पास कर दिया है और सर्टिफिकेट दे दिया है. फिल्म में सिख इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है, जिससे सिख समाज आक्रोशित है. जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को एक ज्ञापन सौंपते हुए सिख समाज ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी.  

ये भी पढ़ें- राम मंदिर को 1 करोड़ देने वाले महंत से धोखाधड़ी करने वाली साध्वी पर इनाम, खबर देने वाले को मिलेंगे 51 हजार

अकाली दल ने भी बैन की मांग
शिरोमणि अकाली दल और सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की है. इमरजेंसी फिल्म साल 1975 में देश में लगी इमरजेंसी और तत्कालीन प्रधानमंत्री मति इंदिरा गांधी की एक सिख द्वारा की गई हत्या को दिखाया गया है. यह विवाद उस वक्त उठा जब फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ऐसे में सिख कम्यूनिटी कंगना रनौत और सेंसर बोर्ड को लीगल नोटिस भेज चुकी है. 

ये भी पढ़ें- खत्म होगी कर्मचारियों की बड़ी टेंशन, इलाज के लिए नई स्कीम ला रही सरकार, 5-10 लाख तक का फायदा

फिल्म अनुपम खेर जैसे बड़े स्टार
इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. देखना दिलचस्प होगा कि बैन के लिए उठ रही मांगों का फिल्म की रिलीज पर क्या असर पड़ता है. फिल्म कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी जैसे कलाकार खास रोल में हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news