ग्वालियर के सिरौल थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले शरद गोयल को देर रात एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने शरद गोयल को मिलने के लिए बुलाया जब उन्होंने मिलने से मना कर दिया तो सामने वाले ने धमकाना शुरू कर दिया.
Trending Photos
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर में सब जानते हैं. क्योंकि ग्वालियर सिंधिया का गृहनगर है. ऐसे में एक युवक ने ऐसा काम किया है, जिससे सब हैरान है. इस युवक ने सिंधिया का पीए बनकर धमकाने की कोशिश की, हालांकि कुछ होने से पहले ही पूरा मामला सामने आ गया.
सिंधिया के नाम पर धमकाया
दरअसल, ग्वालियर के सिरौल थाना क्षेत्र की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाले शरद गोयल को देर रात एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने शरद गोयल को मिलने के लिए बुलाया जब उन्होंने मिलने से मना कर दिया तो सामने वाले ने धमकाना शुरू कर दिया, जिसके बाद व्यापारी सीधा पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत थाने में की.
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर सर्चिंग करते हुए आरोपी गैस संचालक यश छारी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने बताया कि यश छारी गैस एजेंसी चलाता है और एक जिम में शरद गोयल के साथ जाता था. जिम में हुए एक विवाद के बाद दोनों में कहा सुनी हो गई और यश ने शरद गोयल को फोन पर धमकी दे डाली, आरोपी बीजेपी जिला कार्यसमिति का सदस्य बताया जा रहा है.
सिंधिया का पीए बोल रहा हूं
व्यापारी ने बताया कि फोन पर यश छारी ने बताया कि वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का पीए बोल रहा है, उसने कारोबारी से कहा कि मुझे तुमसे मिलना है, तुम अभी आ जाओ. व्यापारी ने बताया कि उसकी आवाज से ऐसा लग रहा था कि शरद नशे में धुत था. इस पर उन्होंने आने से मना करते हुए कॉल कट कर दिया. इसके बाद उसने दोबारा से कॉल किया और धमकी देने लगा, इतना ही नहीं उसने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने बताया कि ग्वालियर में सिंधिया के पीए का नाम अनिल मिश्रा है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी यश छारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः आखिर उमरिया कलेक्टर ने क्यों कहा हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं? जानिए
WATCH LIVE TV