आखिर उमरिया कलेक्टर ने क्यों कहा हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं? जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1171389

आखिर उमरिया कलेक्टर ने क्यों कहा हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं? जानिए

रामनवमीं पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव, आगजनी ने एमपी की शांति, सुकून वाली छवि को दागदार कर दिया है.

आखिर उमरिया कलेक्टर ने क्यों कहा हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं? जानिए

उमरिया: रामनवमीं पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव, आगजनी ने एमपी की शांति, सुकून वाली छवि को दागदार कर दिया है. खरगोन में कर्फ्यू अब भी जारी है. हालांकि ढील दी जा रही है. वहीं हिंसा का असर प्रदेश के बाकी जिलों में देखने को मिला है. आगामी दो दिन पर्व-त्योहार (ईद व परशुराम जयंती) को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में उमरिया कलेक्टर ने दंगाईयों एवं गुंडों को स्पष्ट चेतावनी दी है.

सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

दरअसल अगामी त्योहार को लेकर उमरिया में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है. पुलिस जवानों ने शहर के साथ-साथ बस्तियों के अंदर भी फ्लैग मार्च किया. यहां पुलिस जवानों ने लोगों से शांति बनाने की अपील भी की. 

हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी- कलेक्टर
उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दंगाईयों एवं गुंडों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए दो टूक शब्दों में कहा है कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. आगामी त्योहार परशुराम जयंती और ईद को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन कमर कस तैयारी में जुटा हुआ है.  अगर कोई भी शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे. 

बदमाशों के ठिकाने पर दबिश दे रहे
कलेक्टर ने कहा कि शांति एवं सद्भावना के साथ पर्व आयोजन की अपील एवं समझाइश दी जा रही है इसके अलावा निगरानी शुदा, चिन्हित बदमाशों के ठिकानों पर दबिश देकर संदिग्ध इलाकों में लगातार गश्त कराई जा रही है.

Trending news