बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप दोनों में में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है, इसके अलावा भी इस समिति में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, जबकि पुराने चेहरे बाहर भी हुए हैं.
Trending Photos
भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. नड्डा के दौरे से पहले बीजेपी ने नए सिरे से प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप का ऐलान किया है. जिसमें इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं. बीजेपी की इस नई समिति में जहां कई नए नेताओं को जगह मिली है तो कई दिग्गज नेता इस बार समिति से बाहर है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है. जबकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भी यह कमेटी अहम मानी जा रही है.
प्रदेश चुनाव समिति में सिंधिया शामिल
बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप दोनों में में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है, जबकि कई बड़े चेहरों को इस बार जगह नहीं मिली है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा और कृष्ण मुरारी मोघे इस बार समिति में शामिल नहीं है, जबकि एससी-एसटी वर्ग से आने वाले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक और सांसद गजेंद्र सिंह को इस कमेटी में शामिल किया गया है. इसके अलावा सीएम शिवराज के करीबी रामपाल सिंह को चुनाव समिति में जगह दी गई है, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को चुनाव समिति और कोर ग्रुप दोनों में जगह मिली है, यह भी सीएम शिवराज के करीबी हैं.
इन नेताओं को किया गया शामिल
विशेष आमंत्रित सदस्य
प्रदेश भाजपा प्रदेश आर्थिक समिति की की घोषणा
क्यों अहम है बीजेपी की नई समिति?
जेपी नड्डा के दौरे से पहले गठित कई गई बीजेपी की समिति अहम मानी जा रही है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव और आने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं, विशेष रूप से, प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के मुद्दे के कारण लंबे समय से बहस का विषय रहे हैं. राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष स्थानीय निकाय चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों से मिलेंगे, ताकि चुनाव से पहले सभी कमियों को दूर किया जा सके.
वहीं इस कमेटी के जरिए यह भी संकेत देने की कोशिश की गई है कि अब पार्टी में युवाओं को पूरा मौका दिया जाएगा. क्योंकि इस कमेटी में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है. इसके अलावा पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी खास फोकस कर रही है.
WATCH LIVE TV