ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे के साथ किया मतदान, दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1246793

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे के साथ किया मतदान, दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बात

मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव को वोटिंग समय में आखिरी वक्त में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने बेटे के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की है. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेटे के साथ किया मतदान, दिग्विजय सिंह को लेकर कही यह बात

ग्वालियर। ग्वालियर में बारिश के बीच भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी आखिरी वक्त में दिल्ली से ग्वालियर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, उनके साथ उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया. 

सिंधिया ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सीधे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे और AMI शिशु मंदिर मतदान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अपने बेटे महाआर्यमन सिंधिया के साथ मतदान किया. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ ग्वालियर में जीत रही है. जनता का प्रेम आशीर्वाद और विश्वास जीत रहा है. 

वहीं मतदान कम होने को लेकर सिंधिया ने कहा कि मतदान हमारा हक और अधिकार है, घर से निकलकर वोट डालने के लिए जरूर आएं. बता दें कि आज ग्वालियर में सुबह से ही बारिश हो रही है. ऐसे में बीजेपी ने मतदान बढ़ाने की मांग की है. सिंधिया ने सभी से मतदान करने की अपील भी की. 

मैंने हमेशा दिग्विजय सिंह का सम्मान किया है
वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो सिंधिया ने कहा कि ''प्रजातंत्र में सभी का स्वागत है और दिग्विजय सिंह का मैंने हमेशा मान सम्मान किया है. बता दें कि हाल ही में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ भी की थी. 

बीजेपी ने की है मतदान का समय बढ़ाने की अपील 
बीजेपी की एक टीम ने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचकर मांग की है कि ग्वालियर सहित जिन क्षेत्रों में बारिश हुई है, वहां 1 घंटे तक मतदान का समय बढ़ाया जाए.बीजेपी ने मतदान का समय शाम 5 बजे से बढ़ाकर शाम 6 बजे तक करने की मांग की है. 

ये भी पढ़ेंः MP निकाय चुनावः बीजेपी की EC से मांग, 1 घंटे बढ़ाया जाए मतदान का समय

WATCH LIVE TV

Trending news