Khargone Violence: खरगोन हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, 106 आरोपियों पर इनाम घोषित
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1159432

Khargone Violence: खरगोन हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, 106 आरोपियों पर इनाम घोषित

Khargone Violence: खरगोन हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 167 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 106 फरार आरोपियों के खिलाफ 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

Khargone Violence: खरगोन हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई, 106 आरोपियों पर इनाम घोषित

खरगोन: पुलिस ने रामनवमी हिंसा (Khargone Violence) के आरोपियों की धर पकड़ तेज कर दी है. 63 एफआईआर दर्ज करते हुए 167 लोगों गिरफ्तार कर लिया है. मगर अभी भी 106 आरोपी फरार है. खरगोन एसपी रोहित काशवानी ने फरार 106 आरोपियों पर 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की है. एसपी ऑफिस की ओर से इन सभी आरोपियों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

दो लोगों के खिलाफ NSA
खरगोन हिंसा में कशामिल दो लोगों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया है. इसकी जानकारी प्रभारी एसपी ने मंगलवार दी. प्रभारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने बताया कि 10 अप्रैल की हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए तालाब चौक इलाके के निवासी नवाज और जकारिया मस्जिद इलाके के मोहसिन उर्फ नाटी के खिलाफ एनएसए लगाया गया.

कर्फ्यू दी गई छूट
खरगोन में आज कर्फ्यू में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 6 घंटे की छूट दी गई. दस दिन बाद बैंक और पोस्ट-ऑफिस खुलने से दोनों जगहों पर काफी भीड़ देखी गई. वहीं एटीएम पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कलेक्टर ने छूट का आदेश जारी किया था. कर्फ्यू में छूट मिलने से लोगों को खासा राहत मिल रही है.

जुलूस पर किया गया था पथराव
गौरतलब है कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस पर पथराव (Khargone Violence) हुआ था और गाड़ियों व घरों को आग लगा दी गई थी. इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई थी. उनके निर्देश पर पुलिस-प्रशासन ने 11 अप्रैल को अभियान चलाकर दंगे में शामिल लोगों के अवैध मकानों और दुकानों को बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था.

WATCH LIVE TV

Trending news