MP की 'लाडली बहना योजना' के लिए इस दिन से भरेंगे फॉर्म, देखें कैसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1792018

MP की 'लाडली बहना योजना' के लिए इस दिन से भरेंगे फॉर्म, देखें कैसे करें अप्लाई

Ladli Behna Yojana: इस बार ऐसी महिलाओं के पास अच्छा मौका है, जो पहले 'लाडली बहना योजना' के लिए आवेदन नहीं कर पाईं थीं. योजना के लिए कैसे आवेदन करना है? क्या दस्तावेज लगेंगे? इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं.

MP की 'लाडली बहना योजना' के लिए इस दिन से भरेंगे फॉर्म, देखें कैसे करें अप्लाई

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए लॉन्च की गई 'लाडली बहना योजना' (Ladli Behna Yojana) के लिए 25 जुलाई से फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस बार ऐसी महिलाओं के पास अच्छा मौका है, जो पहले इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाईं थीं. योजना के लिए कैसे आवेदन करना है? क्या दस्तावेज लगेंगे? इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं.

मध्य प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक लाडली बहना योजना को लेकर शिवराज सरकार ने बीते दिन एक और बड़ा ऐलान कर दिया था. इसके तहत कहा गया था कि अब लाडली बहना योजना का लाभ 21 साल की बहनें भी उठा सकती हैं. पहले इस योजना का फॉर्म भरने की शुरुआत 23 साल थी, लेकिन इसके दूसरे चरण में इसे घटाकर 21 साल कर दिया गया है. 

ये हुए बदलाव 
लाडली बहना योजना के तहत पहले 24 साल से लेकर के 60 साल की महिलाओं को लाभ मिल रहा था. इसके बाद 23 साल से लेकर के 60 साल तक की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलने लगा. लगातार इसकी योजना की हो रही तारीफ को देखते हुए सीएम शिवराज ने इस योजना में फॅार्म भरने वाली महिलाओं की उम्र में परिवर्तन किया है. उन्होंने कहा है कि जिन महिलाओं की उम्र 21 साल की है और उनकी शादी हो चुकी है वो इस योजना का लाभ ले सकती हैं.

ऐसे करें आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिलाओं को लाडली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपसे यहां पर तहसील, जिला, पंचायत जैसी जानकारी मांगी जाएगी. जिसे आपको भरना है.
  • इसके बाद आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा. 
  • इसके बाद आपको कैंप पर जाना पड़ेगा वहां से फॅार्म लेकर मांगी गई सभी जानकारी भर फॅार्म जमा कर देना है.

ये दस्तावेज होंगे जरूरी 
आवेदन करने वाली महिलाओं के पास परिवार की सदस्य आईडी होनी चाहिए. इसके अलावा बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है. 

Trending news