MP News Live Updates: अतीक़ अहमद के बेटे का एनकाउंटर, झांसी से मध्य प्रदेश घुसने की फिराक में था
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1650167

MP News Live Updates: अतीक़ अहमद के बेटे का एनकाउंटर, झांसी से मध्य प्रदेश घुसने की फिराक में था

MP Live Update News Today 13 April 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की सूचना से अपडेट रहने के लिए ब्रेकिंग खबर यहां दे रहे हैं. देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

 MP News Live Updates: अतीक़ अहमद के बेटे का एनकाउंटर, झांसी से मध्य प्रदेश घुसने की फिराक में था
LIVE Blog

MP Live Update News Today 13 April 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए यहां दे रहे हैं. देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की तमाम खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

13 April 2023
19:29 PM

अमरकंटक से नर्मदा दर्शन कर वापस आ रही दर्शनार्थियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में पिकअप सवार लगभग 20 लोगों को चोट आई है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

 

18:44 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज धार दुर्घटना में मृत किसानों के परिजन से अचानक मिलने पहुंचे. सीएम शिवराज ने मृत किसानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी . मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया.

17:59 PM

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खरगोन में बोलें कि यूपी में फेक एनकाउंटर होता है. यूपी फेक एनकाउंटर प्रदेश.

17:41 PM

खरगोन में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव बोले फिल्मी डायलाग-  जमीन में गाड़ देंगे, मिट्टी में मिला देंगे पर चल रही यूपी सरकार...

 

16:46 PM

रायसेन जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. नारेबाजी करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर आकर चक्का जाम किया और रैली निकाली. उनका कहना है कि जिले में लगभग 80 हजार आशा कार्यकर्ता के हड़ताल का आज तीसवां दिन है. उन्होंने कहा की 2 हजार में घर चलाना मुश्किल है.

 

16:37 PM

जबलपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जितने लोग भ्रष्टाचार की वैसाखी पर चढ़कर राजनीति कर रहे थे. उनको तकलीफ हो रही है. वह डर से एकजुट हो रहे हैं. लेकिन उनका इकट्ठा होना बीजेपी की जीत को प्रभावित नहीं करेगा.

15:56 PM

कवर्धा में 13 साल की नाबालिग बच्ची ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर आत्म हत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने डायल 112 को दी घटना की जानकारी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में बच्ची को भर्ती कराया.

15:39 PM

अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट सामने आया है. उमा भारती ने यूपी एसटीएफ अभिनंदन करते हुए कहा कि पापियों का यही अंत होता है...

15:36 PM

भिंड जिले में अब आम आदमी पर गुंडों के हमले होना आम बात होती नजर आ रही हैं, आज गुरुवार सुबह एक व्यापारी और उसके परिवार को कार से आए गुंडों ने उसके घर के बाहर ही घेर कर बेरहमी से पीट दिया.

14:06 PM

Jabalpur News: जबलपुर हाईकोर्ट ने छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को सस्पेंड करने का आदेश वापस ले लिए है. बता दें मामले में एसपी वर्मा ने हाईकोर्ट में माफी मांगी, जिसके बाद निलंबन आदेश वापस ले लिया गया. 

14:01 PM

MP News: विपक्षी नेताओं के एकजुट होने के बीच नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी नेताओं को सियार,लोमड़ी ओर अन्य जानवर बताया. 2023 में राज्यो में चुनाव ओर 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां एकजुट होने पर भाजपा भड़की दिख रही है.  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब एक घाट पर सियार , लोमड़ी और अन्य जानवर हो तो समझ लेना चाहिए दूसरे घाट पर शेर है. सारे विपक्षी चुनाव के समय इकट्ठे हो जाते हैं , झूठे सच्चे वादे करते हैं और फिर चुनाव के बाद भूल जाते हैं. मोदी की सुनामी चल रही है.

13:51 PM

Akhilesh Yadav In MP: इंदौर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इंदौर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी, तब तक संविधान खतरे में रहेगा. बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकार खतरे में हैं. राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो जाने के सवाल पर कुछ भी टिप्पणी करने से बचते दिखे सपा प्रमुख

13:48 PM

Atiq Ahmed son encounter: अहमद झाँसी से मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान जाने की फिराक में था.

13:46 PM

Atiq Ahmed son killed in encounter: असद अहमद के एंकाउंटर के बाद कोर्ट परिसर में योगी सरकार जिंदाबाद के नारे लगे. असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट फूटकर रोने लगा अतीक अहमद. 

13:25 PM

Raipur News: सेंट्रल लाइब्रेरी नालंदा परिसर में छात्रों का हंगामा हुआ है. लाइब्रेरी में असुविधाओं के चलते छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. एक महीने से ख़राब है AC, साथ ही दूसरी असुविधाओं को लेकर भी हंगामा जारी है. 24x7 खुली रहने वाली लाइब्रेरी है नालंदा परिसर. यहां बड़ी संख्या में बच्चे कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी करते हैं. 

13:05 PM

Big Breaking: UP का चर्चित माफिया अतीक़ अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया है. यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया है. 

12:15 PM

Covid Cases Update: MP के सूरजपुर जिले में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले एक हफ्ते में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अपील के बावजूद नहीं किया जा रहा है कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अलर्ट 

12:14 PM

Jabalpur News: जबलपुर से पी सी सिंह को ED ने गिरफ्तार किया है. हाल ही में ED की टीम ने पी सी सिंह के घर छापा मारा था. ED विदेशी फंडिंग, धर्मांतरण, चर्च की जमीन के फर्जीवाड़ा जैसे गंभीर आरोपों की जांच कर रही है. अब उन्हें विशेष अदालत में पेश किया जाएगा 

12:05 PM

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन कोरोना पॅाजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बुखार और खांसी के चलते महाआर्यमन का कोविड टेस्ट हुआ था, जिसके बाद आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना होने की बात सामने आई है.

11:30 AM

मध्य प्रदेश में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व बिशप पीसी सिंह को मनी लांड्रिग केस और इंडरनेशनल फंडिग के मामले में गिरफ्तार किया है.

 

11:09 AM

एमपी के भोपाल शहर के जहांगीराबाद में दो समुदायों के बीच मारपीट के बाद हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू किया और भारी पुलिस बल की तैनाती की. बता दें दोनों समुदायों को अलग करने के लिए पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा.

10:55 AM

देश में अगर हम पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों की बात करें तो 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 5880 नए मामले मिले हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है.

 

10:32 AM

आगामी 16-17 तारीख को मालवा दौरे पर रहेंगे आरएसएस प्रमुख प्रमुख मोहन भागवत. बता दें कि वो मालवा क्षेत्र के बुरहानपुर के कई कार्यक्रमों में  शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे.

 

09:59 AM

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने फिर दिया बड़ा बयान, उन्होंने कहा कि हिंदू राज नेताओं के इशारों पर देश का बंटवारा हुआ है. साथ ही साथ कहा कि महात्मा गांधी ने जिन्ना को कहा था कि आपको खुश करने के लिए देश को विखंडित भी किया जा सकता है.

09:32 AM

मध्य प्रदेश के मौसम में पिछले एक दो दिन से परिवर्तन देखा जा रहा है. कड़ाके की धूप की वजह से लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है. पिछले 24 घंटे पहले प्रदेश का तापमान 43 डिग्री के आस पास रहा. 

09:03 AM

राजगढ़ में पारा 43 डिग्री पर पहुंचा
गर्मी ने अपने पूरे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. राजगढ़ जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला है, यहां का तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है. वहीं अब लोगों को रोजमर्रा का काम काज करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. डॉक्टर का कहना हैं कि सर्दी खांसी उल्टी दस्त के मरीज ज्यादातर अस्पताल में पहुंच रहे हैं. 

 

08:58 AM

एमपी में बढ़ा कोरोना का खतरा
मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. प्रदेश में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए है. अब प्रदेश में कोरोना के 226 एक्टिव केस हो गए है. पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.7 पर पहुंच गई है. भोपाल में कोरोना के 16 नए मामले, यहां 94 एक्टिव मरीज. इंदौर में 10 नए केस ,कुल 44 एक्टिव मामले आए है.

08:12 AM

कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में 326 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि यहां पर एक्टिव मरीजों की संख्या 994 हो गई है.

07:50 AM

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadv) गुरुवार यानी आज 13 अप्रैल से दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. बता दें कि अखिलेश यादव सुबह  सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इंदौर में वे सपा कार्यकर्ताओं से घर -घर जाकर मुलाकात करेंगे.

 

07:40 AM

भोपल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान
नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिये भोपाल पुलिस ने अभियान शुरू किया है. भोपाल पुलिस ने "अंकुश नार्को हेल्पलाइन" शुरू किया है. पुलिस ने अंकुश नार्को हेल्पलाइन नम्बर 7587628290 जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर पर मादक पदार्थ गांजा, चरस, अफीम के प्रयोग, परिवहन और बेचने की सूचना आम लोग दें सकेंगे... सटीक सूचना देने पर पुलिस पुरस्कार देगी. 

07:11 AM

दो पक्षों में हुई लड़ाई
भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में दो पक्षो में देर रात विवाद हो गया. विवाद के बाद लोगों की भीड जमा हो गई. पुलिस ने मोर्चा संभाल स्थिति को कन्ट्रोल किया. युवक -युवती के छोले भटूरे खाने के दौरान कुछ युवकों द्वारा मारपीट करने की वजह बताई जा रही है. विवाद में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की चेतावनी पुलिस ने दी है.

 

06:56 AM

सरकारी स्कूल अवकाश घोषित
एमपी के सभी सरकारी स्कूलों में साल 2023-24 के अवकाश घोषित. सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों का नया शैक्षणिक-सत्र 17 अप्रैल से शुरू होगा. 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश. 10 नवंबर से 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश और 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा.  स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश..

 

06:26 AM

कमलनाथ का दिल्ली दौरा
एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वहां वे पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

06:17 AM

150 करोड़ के विकास कार्य का लोकार्पण
बड़वानी में लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. यहां वे 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

05:56 AM

पीएम मोदी वर्जुअली जुड़ेंगे
एमपी-छत्तीसगढ़ में रोज़गार मेले में नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. कार्यक्रम में वर्चुअली पीएम मोदी शामिल होंगे.

05:51 AM

प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महाचिव प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी. प्रियंका जगदलपुर में भरोसे का सम्मेलन में शामिल होंगी. लाल बाग मैदान में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आदिवासी परब सम्मान निधि योजना का शुभारंभ भी होगा.

Trending news