MP Live: इधर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, उधर CM शिवराज सिंह का संबोधन
Advertisement

MP Live: इधर पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, उधर CM शिवराज सिंह का संबोधन

भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास (CM House) का घेराव करने की तैयारी की, जिस पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं. इसके चलते राजधानी की सड़कों पर खूब हंगामा हुआ.

NSUI
LIVE Blog

भोपालः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज उस वक्त जमकर हंगामा हुआ, जब एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास (CM House) का घेराव करने की तैयारी की, जिस पर पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं. इसके चलते राजधानी की सड़कों पर खूब हंगामा हुआ. दरअसल शिक्षा बचाओ, देश बचाओ अभियान के तहत भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता भोपाल में जुटे थे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक चल रही है. पूर्व सीएम कमलनाथ भी इस बैठक में मौजूद हैं. इसी दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले. जिस पर गड़बड़ी रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.

25 November 2021
14:13 PM

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आगर, शाजापुर और नीमच में सोलर पार्कों का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम ने प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता मिशन (Energy Literacy Campaign) की भी शुरुआत की. सीएम के साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहे. इनके अलावा प्रदेश के कई मंत्री और सांसद-विधायक भी कार्यक्रम में शामिल रहे.

सीएम शिवराज का भाषण :
5300 मेगावाट बिजली प्रदेश में सूर्य से बना रहे हैं
प्रदेश में अब पानी से भी बिजली बनेगी
छतरपुर के सोलर प्लांट में बिजली का स्टाक भी होगा
मध्यप्रदेश आधी बिजली सोर ऊर्जा से पैदा करेगा
हजार करोड़ सब्सिडी पर मध्यप्रदेश सरकार खर्च कर रही है, घाटा होने पर सब्सिडी देना पड़ रही है
अनावश्यक रूप से बिजली का उपयोग नहीं करें
ये सब्सिडी भी आपके ही जेब से जा रही है
जितनी जरूरत है, उतनी बिजली जलाओ
बिजली बचाने का संकल्प लें
मध्यप्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएंगा
कोई भी गरीब बिना मकान के नहीं रहेगा
आयुष्मान कार्ड के लिए कोई नहीं रहे
प्रदेश में एक साल में एक लाख सरकारी नौकरियां दी जाएगी
भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

14:03 PM

सीएम शिवराज का भाषण शुरू. देखिए उन्होंने क्या कहा 

मध्यप्रदेश में आज 1 हजार पर 956 बेटियां पैदा हो रही हैं.
 बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला
बेटी के जन्म से अंतिम सांस तक सरकार बेटियों के साथ खड़ी है
बेटियों के साथ साथ बेटों की भी चिंता
कोरोना पर शिवराज सिंह ने सभी से दूसरा डोज लगवाने की अपील की
57 प्रतिशत लोगों को सेकंड डोज प्रदेश में लगा
सीएम ने कहा हजार मैगावाट बिजली पैदा होती थी. आज प्रदेश में 22 हजार मेगावाट बिजली पैदा हो रही है
अब सूर्य से बिजली पैदा होने से प्रदुषण नहीं होगा,.
कोयले से बिजली पैदा करने पर प्रदूषण फैल रहा था
सूरज से मिलने वाली बिजली अच्छी होती है, कोयले से भी सस्ती बिजली सूर्य से बनती है

13:58 PM

NSUI हंगामा:  इस दौरान कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कांग्रेस की जोड़ने की विचारधारा है. आप लोगों के बीच आकर अच्छा लगता है. आज आप यहाँ अपने भविष्य के लिए आये हैं, यहां कमिशन नहीं मिल रहा लेकिन आप आए. एमपी का हर वर्ग आज परेशान है. 15 महीने मे कांग्रेस सरकार ने नीति और नियत का परिचय दिया.

 

13:57 PM

Bhopal News: देश बचाओ अभियान के लिए भारी संख्या में जुटे थे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता.  प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही है सभा. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद हैं. भाजपा सरकार के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जा रहा था. इसी दौरान एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. 

Trending news