MP Live News: आज जारी हो सकती है बीजेपी की पांचवी लिस्ट, एमपी में आज से शुरू होगा नामांकन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1924517

MP Live News: आज जारी हो सकती है बीजेपी की पांचवी लिस्ट, एमपी में आज से शुरू होगा नामांकन

Live MP News Today 21 October 2023: आज यानी 21 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP Live News: आज जारी हो सकती है बीजेपी की पांचवी लिस्ट, एमपी में आज से शुरू होगा नामांकन
LIVE Blog

Live MP News Today 21 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

21 October 2023
14:21 PM

Barwani News: 
बड़वानी के पानसेमल में के भोई प्लांट इलाका क्षेत्र में लगी आग.
अचानक एक खड़ी इको कार में लगी आग.
सूचना के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू. 

14:21 PM

Barwani News: 
बड़वानी के पानसेमल में के भोई प्लांट इलाका क्षेत्र में लगी आग.
अचानक एक खड़ी इको कार में लगी आग.
सूचना के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने पाया आग पर काबू. 

14:00 PM

Janjgir Champa: 
विधानसभा चुनाव के पहले फ्लाइंग स्क्वॉड के टीम की बड़ी कार्रवाई. 
33 लाख, 50 हजार का अवैध पटाखे जब्त. 
शिवरीनारायण क्षेत्र में पकड़ाया पटाखे का जखीरा. 

 

13:40 PM

MP Chunav: 
आज से एमपी विधानसभा चुनाव के लिए पर्चा भरने का दौर शुरू. 
प्रदेश भर की विधानसभाओं में प्रत्याशी भर रहे हैं पर्चा. 

 

13:13 PM

Sakti News: 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत.
साराडीह डभरा मार्ग में हुआ हादसा.
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम. 

12:40 PM

Sakti News: 
बसपा ने किया चंद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित.
पूर्व विधायक लालसाय खूंटे को बनाया प्रत्याशी. 
लालसाय खूंटे पूर्व में मालखरौदा से थे विधायक. 
पूर्व नोवेल वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की थी चर्चा.

12:15 PM

Bhopal News: 
कांग्रेस सूची का साइड इफेक्ट.
उम्मीदवार बदलने को लेकर कमलनाथ के आवास के बाहर हंगामा.
शुजालपुर से रामवीर सिकरवार को टिकट देने पर विरोध.
योगेंद्र सिंह के समर्थक कमलनाथ के आवास के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन.

11:17 AM

Bhopal News: 
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे पर 23 अक्टूबर तक सरकार लेगी निर्णय.
27 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई.

10:20 AM

MP Weather Update: 
एमपी में ठंडक ने दी दस्तक.
दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट.
आज प्रदेश के चार जिलों में हो सकती है हल्की बारिश ..

10:09 AM

गगनयान की टेस्ट फ्लाइट की सफल लॅांचिंग. 
श्री हरिकोटा स्पेस सेंटर से क्रू माड्यूल लॅांच. 

09:58 AM

Raipur News: 
मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व शुष्क दिवस घोषित.
सभी निर्वाचन क्षेत्र में देशी, विदेशी, कंपोजिट मदिरा दुकानें रहेंगी बंद. 

09:30 AM

Raipur News: 
पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त.
20 विधानसभा सीटों के लिए 294 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन.
294 उम्मीदवारों ने भरे 455 नामांकन पत्र.
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच. 
23 अक्टूबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार. 

09:02 AM

Kondagaon News: 
देर रात यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर एन एच 30 पर पलटी.
ट्रक पलटने से दर्जनों यात्री घायल.
 घायलों का जिला अस्पताल मे इलाज जारी. 

08:35 AM

MP Assembly Elections: 
एमपी बीजेपी आज जारी कर सकती है अपनी पांचवी लिस्ट. 
कई मंत्रियों और विधायकों की टिकट पर लटक रही है तलवार.
कई विधायकों के कट सकते हैं नाम.
94 कैंडिडट का नाम आ सकता है सामने. 

 

08:33 AM

Bhopal News: 
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन.
आज से 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे प्रत्याशी.
उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए मिलेगा 6 दिन का वक्त.

08:31 AM

Gwalior News: 
एक माह में दूसरी बार पीएम मोदी का ग्वालियर दौरा.
आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आमंत्रण पर ग्वालियर आएंगे पीएम.
सिंधिया स्कूल के 125वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल.

 

Trending news