MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, नक्सली फायरिंग में 3 जवान घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2548790

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, नक्सली फायरिंग में 3 जवान घायल

MP News Live Updates: आज 8 दिसंबर दिन रविवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: CM मोहन यादव ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, नक्सली फायरिंग में 3 जवान घायल
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 7 December 2024 LIVE: आज 8 दिसंबर दिन रविवार है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज दिल्ली और शाजापुर के दौरे पर रहेंगे. सीएम आज सुबह राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया है. छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है.मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

08 December 2024
19:34 PM

Bhind news- अवैध हथियार की फैक्ट्री सील

भिण्ड पुलिस को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने हथियार बना रहे दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. पकड़े गए आरोपियों के क़ब्ज़े से हथियार बनाने की सामग्री के अलावा पाँच बने हुए कट्टे भी बरामद किए है

19:32 PM
 

Betul news- डेम में मिला शव

बैतूल जिले में सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के धारणी डेम से वृद्ध का शव मिला है. डेम में शव मिलने की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर डेम से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

17:27 PM

Balodabazar news:नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार

लाखों रुपए के नकली नोट छापने वाले गिरोह का लवन पुलिस ने पर्दाफाश किया है, गिरोह के 2 आरोपियों को लवन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को लवन बाजार जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर पकड़ा गया है.आरोपियों से 500, 200 एवं 100 के नकली नोट सहित कुल 6400 रूपये का नकली नोट बरामद किए है.

17:25 PM

khandwa news:मां बेटी स्कूटी सहित नहर में गिरी

ओंकारेश्वर के  पास बड़ा हादसा हो गया, यहां मां बेटी स्कूटी सहित नहर में गिर गई. स्थानीय लोगों ने मां को निकाला,बेटी की तलाश जारी है. नहर के किनारे बने कच्चे रास्ते से स्कूटी फिसलने से हादसा हुआ, गोताखोरों की मदद से लड़की की तलाश की जा रही है.

17:23 PM

Katni news: पेड़ पर लटका मिला शव

कटनी जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में बनी जगदम्बा दाल मील के पास पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है..मृतक की पहचान आनंद तिवारी के नाम से हुई है जो कि बोहरीबंद का रहने वाला था. पुलिस जांच में जुट गई है.

17:19 PM

Gwalior news: प्रदुम्न सिंह के भाई को किया एयरलिफ्ट

ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के भाई को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर हॉस्पिटल से एयरपोर्ट के लिए शिफ्ट किया गया , एयर एंबुलेंस के जरिए हैदराबाद के लिए  एयरलिफ्ट किया गया है. हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल में ऊर्जा मंत्री के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का इलाज होगा,काफी लंबे समय से लंग्स इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं देवेंद्र सिंह तोमर.

14:45 PM

Bhopal News: राजधानी में फिर आया दुष्कर्म का मामला

राजधानी भोपाल से एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां दो सगी बहनों के साथ ट्यूशन टीचर ने दुष्कर्म किया है. पूरा मामला छोला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

13:53 PM

Jabalpu News: तिलवारा में हादसा

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहनाला के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां एक कार पेड़ से टकरा कर पलट गई. स्थानीय लोगों ने कार से निकाला, दो घायल युवकों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

13:06 PM

 

MP News: विजयपुर में पीसीसी चीफ की धन्यवाद सभा

विजयपुर में उप चुनाव जीत के बाद कांग्रेस की धन्यवाद सभा, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता करेंगे शिरकत, विजयपुर में मंडी प्रांगण में सभा आयोजित की जा रही है.

12:15 PM

Bhopal News: पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने निवास से पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर जन सामान्य से इस बीमारी के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया. प्रदेश के 16 जिलों में आज से 10 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा.

12:04 PM

MP News: 9 किलो गांजा के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार

कार मोडीफाई कर गांजा छुपा तस्कर उड़ीसा से लेकर आ रहे थे जिन्हें मऊगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने कार में रखा 9 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है, साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से गांजा के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है.

11:50 AM

Baitul News: 6 दुकानों में एक साथ चोरी 

बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभात पट्टन बस स्टैंड पर बीती रात एक साथ 6 से अधिक दुकानों के ताले टूटने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मूलताई अमरावती सड़क जाम कर दिया है. इतनी बड़ी तादाद में एक साथ हुई चोरी से ग्रामीण आक्रोशित है बीते दिनों भी इलाके में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से भी प्रभात पट्टन के ग्रामीण खासे आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

11:44 AM

Bijapur News: नक्सली फायरिंग

बीजापुर में नक्सलियों के फायरिंग से तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार जीड़पल्ली कैम्प में जारी है. इसकी जानकारी एसपी जितेंद्र यादव ने दी.

11:41 AM

MP News: सीएम मोहन यादव ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय से राज्य स्तरीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने और बच्चों को समय पर पोलियो की दवा पिलाने की अपील की. मध्यप्रदेश को पोलियो मुक्त बनाने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री ने 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की दवा भी पिलाई.

10:34 AM

Chhattisgarh News: रायपुर जिला भाजपा में 4 नये मण्डल का गठन
रायपुर जिला भाजपा में 4 नये मण्डल का गठन. मां बंजारी, टाटीबंध, मोवा और भाटागांव को भाजपा ना संगठनात्मक तौर पर बनाया नया मण्डल. अब रायपुर जिले में भाजपा के मंडलो की संख्या 16 से बढ़कर हुई 20. संगठन चुनाव से पहले लिया हुआ फैसला.

10:27 AM

Bhopal News: सुरक्षित मिला युवक
​कोलार में दिनदहाड़े अपहरण हुए युवक हेमराज पुलिस को सुरक्षित मिला.कोलार में ही आरोपियों ने अपहरण युवक को छुपा कर रखा था. इस मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी हेमराज की पत्नी लंबे समय से साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था. पत्नी ने इनकार कर दिया था इस बात से आरोपी ने युवक हेमराज का अपहरण किया था. इस मामले पुलिस ने दो कारें जब्त की. शुक्रवार को कोलार सर्वधर्म इलाके से दिनदहाड़े युवक का अपहरण हुआ था. आरोपियों ने पत्नी को युवक की सूचना दी थी.

09:25 AM

Chhattisgarh News: बीजापुर पुलिस बेस कैंप पर हमला
​बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने पुलिस बेस कैंप पर हमले की अपूष्ट खबर. पामेड़ थाना अंतर्गत जीड़पल्ली पुलिस कैंप पर माओवादी हमले की खबर. तीन दिनों में दूसरा नक्सल हमला, सूत्र के हवाले से खबर है कि इन हमलों के पीछे सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नेता हिडमा का हाथ है. वहीं पुलिस के आला अधिकारियो की माने तो बड़े नक्सली नेता खुद की प्राणो की रक्षा को लेकर अंयन्त्र ठिकानो मे लगातार हो रहे है रवाना. बीजापुर एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने की कैम्प पर फायरिंग की पुष्टि.

08:35 AM

MP News: ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ा भोपाल
​ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए दौड़ा भोपाल. सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का नारा. ''रन भोपाल रन 2024'' का आयोजन. 10 किलोमीटर की रही दौड़. 5 से 6 हजार वॉलिंटियर्स हुए शामिल. टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई थी दौड़ रन भोपाल रन.

08:30 AM

Bhopal News: पिता ने बेटे की गला घोटकर की हत्या
​पिता ने बेटे की गला घोटकर की हत्या.बेटा शराब पीकर घर में मचाता था गदर. परेशान हो पिता ने रस्सी से गला घोटकर की हत्या. घटना वाले दिन पिता लेकर आया था बेटे के लिए शराब. शराब के बावजूद बेटा मांग रहा था ₹30000. टेलर का काम करने वाले पिता ने गला घोटकर की बेटे की हत्या. हनुमानगंज पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर रही मामले की जांच.

07:33 AM

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कानून व्यवस्था को लेकर लेंगे आज बैठक
​मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कानून व्यवस्था को लेकर लेंगे आज बैठक.प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री. 11:30 बजे शुरू होगी बैठक. बैठक में एडीजी, पुलिस कमिश्नर, और कई बड़े अफसर होंगे शामिल. मुख्यमंत्री ले सकते हैं कुछ जिलों के कप्तानों की क्लास.

07:31 AM

Chhattisgarh News: आज प्रदेश में बारिश का अलर्ट 
आज प्रदेश में बारिश का अलर्ट. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान. उत्तरी छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश का मौसम विभाग ने जताया अनुमान. अगले 2 दिनों तक अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिलेगा.

06:55 AM

Bhopal News: आज से पल्स पोलियो अभियान की होगी शुरुआत
आज से पल्स पोलियो अभियान की होगी शुरुआत.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अभियान का करेंगे उद्घाटन. जन्म से 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा.भोपाल में साढ़े तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा. मुख्यमंत्री निवास पर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री.

Trending news