LPG Gas Cylinder Price Hike: नए साल में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में नई कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1510021

LPG Gas Cylinder Price Hike: नए साल में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में नई कीमत

LPG Gas Cylinder Price Hike: नया साल 2023 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है. इससे आप सबकी जिंदगी के साथ जेब पर भी असर पड़ने वाला है. साल के पहले ही दिन गैस के दाम बढ़ गए हैं. यहां जाने दिल्ली, मुंबई, भोपाल, इंदौर, रायपुर, बिलासपुर समेत मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के शहरों में आज से गैस सिलेंडर के दाम क्या होंगे.

LPG Gas Cylinder Price Hike: नए साल में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के शहरों में नई कीमत

LPG Gas Cylinder Price Hike: नए साल की शुरूआत बढ़ी महंगाई के साथ हुआ है. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम नए साल के पहले दिन ही बढ़ गए हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) समेत अन्य तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के दामों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 जनवरी से गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हो गया है. हालांकि घरेलू सिलेंडेर के दाम स्थिर हैं.

देश के बड़े शहरों में रेट
भारत के बड़े शहरों में 19kg वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स की बात करें तो आज से दिल्ली में इनका भाव 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई  में 1917 रुपये होगा. वहीं घरेलू गैस की बात करें तो आज से 14.2 kg वाला सिलेंडर दिल्ली 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता  में 1079 और चेन्नई 1068.5 रुपये बिकेगा.

ये भी पढ़ें: नए साल की शुभकामनाएं! पढ़ें PM मोदी से लेकर CM शिवराज और भूपेश बघेल के संदेश

Video: नए साल में करें महाकाल का पहला दर्शन, भस्म आरती से करें दिन की शुभ शुरुआत

मध्य प्रदेश में घरेलू सिलेंडर के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1,058.50 रुपये रुपये हैं. साल के पहले दिन हुए दामों में इजाफे का असर राज्य में नहीं हुआ है. अगर बात पिछले साल की की जाए तो साल 2022 में गैस सिलेंडर के दाम चार बार में कुल 153.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई. जुलाई से दिसंबर 2022 के बीच में गैस सबसे महंगी 1,058.50 रुपये बिकी, जबकि अप्रैल में गैस के दाम सबसे सस्ते 955.50 प्रति सिलेंडर रहे.

इंदौर (Indore)- 1,081 रुपये
ग्वालियर(Gwalior)- 1,136.50 रुपये
जबलपुर (Jabalpur)- 1,059.50 रुपये
उज्जैन (Ujjain)- 1,112.50 रुपये
सागर (Sagar)- 1,075.50 रुपये
देवास (Dewas)- 1,084.50 रुपये
सतना (Satna)- 1,078.50 रुपये
रतलाम (Ratlam)-  1,131.50 रुपये
शहडोल (Shahdol)-  1,077.00 रुपये
छिंदवाड़ा (Chhindwara)-  1,076.50 रुपये

VIDEO: इंग्लिश गाने में उर्फी ने की जबरदस्त लिपसिंक, आंखों की अदा कर गई घायल

छत्तीसगढ़ में घरेलू सिलेंडर के दाम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1,124.00 रुपये हैं. साल के पहले दिन हुए दामों में इजाफे का असर राज्य में नहीं हुआ है. अगर बात पिछले साल की की जाए तो साल 2022 में गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ोतरी हुई. जुलाई से दिसंबर 2022 के बीच में गैस सबसे महंगी 1,124.00 रुपये बिकी. जबकि, अप्रैल में गैस के दाम सबसे सस्ते 1048.00 प्रति सिलेंडर रहे.

बिलासपुर (Bilaspur)- 1,141 रुपये
राजनांदगांव (Rajnandgaon)- 1,141 रुपये
भिलाई/दुर्ग (Bhilai/Durg)- 1,124.50 रुपये
बस्तर (Bastar)- 1,077.50 रुपये
अंबिकापुर (Ambikapur)- 1,141 रुपये

पिछले साल 4 बार बढ़े दाम
- साल 2022 में मार्च महीने में 50 रुपये का इजाफा हुआ था
- इसके बाद में मई में फिर से 50 रुपये का इजाफा किया गया था
- मई महीने में ही एक और बार 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी
- आखिरी बार जुलाई में कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था

VIDEO: इतना भयानक भी हो सकता है पार्किंग का विवाद? देखें नर्मदापुरम के माखननगर का वीडियो

Trending news