10 हजार फीट की ऊंचाई से होंगे महाकाल के दर्शन, शुरु होने वाला है उज्जैन स्काईडाइविंग फेस्ट, जाने डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2504714

10 हजार फीट की ऊंचाई से होंगे महाकाल के दर्शन, शुरु होने वाला है उज्जैन स्काईडाइविंग फेस्ट, जाने डिटेल्स

mp news- मध्य प्रदेश के लोगों और ट्यूरिस्टों के लिए एक खुशखबरी आई है, महाकाल नगरी में उज्जैन स्काईडाइविंग फेस्ट शुरू होने जा रहा है, जिसमें 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल मंदिर दर्शन करने का एक नया अनुभव मिलेगा. यह फेस्ट 3 महीनों तक चलेगा.

 

10 हजार फीट की ऊंचाई से होंगे महाकाल के दर्शन, शुरु होने वाला है उज्जैन स्काईडाइविंग फेस्ट, जाने डिटेल्स

madhya pradesh news-मध्य प्रदेश टूरिज्म चौथे स्काईडाइविंग फेस्ट को उज्जैन में होस्ट करने जा रहा है. इस फेस्ट का मेन मोटिव पूरे प्रदेश में एडवेंचरस टूरिज्म को और टूरिस्ट को बढ़ावा देना है. इसमें शामिल होने वालों को महाकाल नगरी उज्जैन के ऊपर 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने का नया अनुभव करने का मौका मिलेगा. 

तीन महीनों तक चलेगा फेस्ट 
आपको बता दें कि यह फेस्ट 9 नवंबर से शुरू होने वाला है और 9 फरवरी तक इसका आयोजन किया जाएगा. मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि राज्य को मुख्य ट्यूरिस्ट स्पॉट के रूप में स्थापित करने का प्रयास है, और यह हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी की इच्छानुसार ही इस फेस्ट का आयोजन किया गया है. क्योंकि उनका सपना है कि मध्य प्रदेश को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना है.

स्काईडाइविंग करते हुए होंगे दर्शन
ऐसा पहली बार होगा कि स्काईडाइविंग का अनुभव करते हुए आसमान से महाकालेश्वर मंदिर और क्षिप्रा नदी को देखने का मौका मिलेगा. फेस्टिवल ऑरगैनाइजर ने दताना हवाई ट्रैक पर एक लैंडिंग जोन बनाया है, जिसमें ग्राउंड सपोर्ट स्टाफ और आपातकालीन इलाज जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

सेफ्टी मेजर का भी खास ध्यान रखा गया है 
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंधक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पिछले आयोजनों की सफलता और पर्यटकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद, चौथा स्काईडाइविंग महोत्सव तीन महीने तक उज्जैन में होगा. एक नया रोमांच का लाभ उठाने के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच उज्जैन में दताना हवाई अड्डे पर स्काईडाइविंग का अनुभव उठा सकते हैं. सेफ्टी को ध्यान में लेते हुए सभी पार्टिसिपेंट्स की पहले सेफ्टी ब्रीफिंग और ट्रेनिंग सेशन होंगे. पार्टिसिपेंट्स को सेफ्टी गियर से लैस किया जाएगा, जिसमें बैकअप पैराशूट शामिल होंगे. साथ ही पूरे दिन मौसम की निगरानी भी की जाएगी. इस फेस्ट के तीन महीने में लगभग 1000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है.

 

Trending news