MP Daily Current Affairs 17 July 2022: यहां पढ़ें 17 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1261115

MP Daily Current Affairs 17 July 2022: यहां पढ़ें 17 जुलाई के करंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 17 July 2022: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 17 जुलाई 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Daily Current Affairs 17 July 2022: आज के कॉम्पिटिशन वाले जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत ही कठिन है. कैंडिडेट्स दिन-रात पढ़ाई कर रहे हैं. जिससे वह एग्जाम पास कर सकें. खासकर उसका कारण यह भी है कि आजकल एग्जाम का जो लेवल है वह बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. क्योंकि कॉम्पिटिशन इतना ज्यादा है और एक नंबर की बहुत वैल्यू है. अब करंट अफेयर्स भी और डीप में पूछे जाने लगे हैं. इसलिए आप इन को बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते. 

MP Daily Current Affairs 16 July 2022: यहां पढ़ें 16 जुलाई के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

1.हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम में स्टेट डाटा सेंटर अंतर्गत एप्लीकेशंस डाटा की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है?

उत्‍तर: मध्यप्रदेश

2.प्रदेश में कहां पर स्टेट डाटा सेंटर संचालित है?
उत्‍तर: भोपाल

3.हाल ही में मध्य प्रदेश जिला खनिज प्रतिष्ठान नियम 2016 में संशोधन के बाद खनिज प्रतिष्ठान बोर्ड एवं कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे रखा जाएगा?
उत्‍तर: जिला कलेक्‍टर

4.हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री परिषद द्वारा किस जिले की दौरी सागर मध्यम सिंचाई परियोजना को लागत राशि 227 करोड़ 56 लाख रुपये प्रदान किए हैं?
उत्‍तर: सतना

5.हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री परिषद ने किस चिकित्सा महाविद्यालय में पीजी सीट वृद्धि के लिए ₹116 करोड़ 90 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है?
उत्‍तर: भोपाल चिकित्सा महाविद्यालय

6.मध्यप्रदेश में बूस्टर डोज लगाने का अभियान कब से कब तक चलेगा?
उत्‍तर: 21 जुलाई से 30 सितंबर

7.हाल ही में एडीबी और किस देश की सरकार ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए साझेदारी की है?
उत्‍तर: सिंगापुर

8.हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किस सामाजिक कार्यकर्ता का निधन हुआ है?
उत्‍तर: अवध कौशल

9. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए वित्त मंत्रालय द्वारा लागू जीएसटी दर क्या है?
उत्‍तर: 02%

10.REC के निदेशक के रूप में किसने पदभार संभाला है?
उत्‍तर: वी के सिंह

Trending news