मध्य प्रदेश में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे है, वही वायरल बीमारी के मरीजो की संख्या बढ़ रही है.
Trending Photos
रतलामः मध्य प्रदेश में डेंगू तेजी से पैर पसारता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की परेशानियां बढ़नी लगी है. रतलाम जिले में भी डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले में अब तक 326 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
अस्पताल में बढ़ रहे डेंगू के मरीज
रतलाम में डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे है, वही वायरल बीमारी से भी बीमार मरीजो की संख्या बढ़ रही है, जिले के मलेरिया अधिकारी डॉ प्रमोद प्रजापत खुद बीमार हो गए है और उनमें डेंगू के लक्षण मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि अब तक जिले में किसी भी मरीज की डेंगू से मौत नहीं हुई है. इधर शासकीय अस्पताल हो या निजी सभी जगह वायरल और डेंगू के मरीज बढ़ने से सभी जगह डॉक्टर से इलाज के लिए लंबी कतारें लगी हैं, बच्चों के शासकीय अस्पताल में भी बीमार बच्चों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिससे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं पर असर पड़ रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 326 एलाइजा जांच में डेंगू मरीज सामने आये है. लेकिन किस तरह की निगरानी जिला स्वास्थ्य अधिकारी की डेंगू पर होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ऊनके हिसाब से अभी 305 डेंगू मरीज ही जिले में सामने आए है. ऐसे में सवाल यही खड़े होते है कि जब अपने विभाग की जारी डेंगू मरीजो की संख्या पर ही स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी नहीं तो कैसे जिले में डेंगू नियंत्रण पर नजर बना पाएंगे.
रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं
सीएमएचओ का कहना है कि जिले में अभी 305 डेंगू मरीज सामने आए है, वही रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. ठहरे हुए पानी के बड़े जलाशय जैसे तालाब में भी लार्वा लक्षण मछली डाली जा रही हैं जो लार्वा को नष्ट करती है. वही जिले में डेंगू से 3 बच्चो के मौत की जानकारी को लेकर सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे का कहना है कि हमें समाचार पत्रो से जानकारी मिली है लेकिन वह एंटीजन पोसिटिव बताये गए है. डेंगू के एलाइजा टेस्ट पोसिटिव से फिल्हाल किसी मौत की जानकारी अभी नहीं मिली है.
इस तरह करें डेंगू मच्छर की पहचान
डेंगू मच्छर अन्य मच्छरों की तुलना में थोड़े छोटे होते हैं और इसमें भी फीमेल मच्छर मेल मच्छर से ज्यादा बड़े होते हैं. ये मच्छर गर्मियों में पैदा होते हैं. ये मच्छर ज्यादा ऊपर तक उड़ नहीं पाते हैं, जिसकी वजह से ये व्यक्ति के घुटने के नीचे ही काटते हैं. इस मच्छर के दिखने की बात करें तो यह दिखने में भी सामान्य मच्छर से अलग होता है और इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है. इस मच्छर के पैर पर सफेद रंग की धारियां रहती हैं.
इस तरह पता करें डेंगू का बुखार
डेंगू मच्छर काटने के बाद व्यक्ति को तेज बुखार होता है. साथ ही आंखें भी लाल रहती हैं और सिर में दर्द होने के साथ शरीर में ताकत भी नहीं रहती है. इसके अलावा थोड़ी दूर चलने पर व्यक्ति थक जाता है. वहीं, डेंगू होने पर व्यक्ति का प्लेटलेट्स तेजी से घटता है. समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः रोजाना 200 बच्चे OPD में पहुंच रहे, ज्यादातर केस सर्दी, खांसी के, CHMO बोले- वायरल बुखार
WATCH LIVE TV